IPS Navjot Simi and IAS Tushar Singla Love Story:ढेर सारी मेहनत और परिश्रम करने के बाद आईएएस और आईपीएस बनने वाले उम्मीदवारों को लोग बहुत प्यार करते हैं। यही कराण है कि कुछ आईपीएस व आईएएस सोशल मीडिया पर स्टार बन गए हैं।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं IPS NavjotSimiऔर IAS Tushar Singla की लव स्टोरी। दोनों की मुलाकात कैसे हुई और फिर शादी तक का पूरा सफरनामा आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
कौन हैं IPS Navjot Simi
View this post on Instagram
हमेशा चर्चा में रहने वाली आईपीएस नवजोतसिमीपंजाब से हैं। उनका चर्चा में रहने का मुख्य कारण डॉक्टर बनने के बाद सिविल परीक्षा का क्लियर करना है। उन्होंने 2017 की यूपीएससी परीक्षा में 735 रैंक हासिल की थी।
इसे भी पढ़ेंःIAS Tina Dabi के बाद Srushti Deshmukh की मार्कशीट आई सामने, जानें उनके 12वीं के नंबर
कौन हैं IAS Tushar Singla
View this post on Instagram
आईपीएस नवजोतसिमीकी तरह आईएएस तुषार सिंगला भी आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद इस क्षेत्र में आए। उन्होंने 2014 में यूपीएससी परीक्षा दी थी और 86 रैंक हासिल की थी।
कैसे हुई दोनों की मुलाकात
View this post on Instagram
आईपीएस नवजोतसिमीऔर आईएएस तुषार सिंगला का मुलाकात बहुत ही सामान्य तरीके से हुई थी। इस दौरान दोनों ने थोड़ी बहुत बातचीत की जिसके बाद दोनों को अच्छा महसूस हुआ। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ समय बिताया और अच्छे से जानने की कोशिश की। साल 2020 में दोनों न शादी का फैसला किया और शादी कर ली।
काफी खास है दोनों की शादी
सिमी और तुषार की शादी काफी यूनिक है। समय ना होने के वजह से दोनों ने ऑफिस में ही रजिस्टर्ड शादी की थी। इस दौरान दोनों नेसिंपल लुकलिया था जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे।
इसे भी पढ़ेंः22 साल की अनन्या सिंह ने पहले प्रयास में ही ऐसे क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम, आप भी लें इंस्पिरेशन
दोनों करते हैं एक दूसरे से बेहद प्यार
View this post on Instagram
आईपीएस सिमि केइंस्टाग्राम हैंडलको देखने पर पता चलता है कि दोनों एक साथ बहुत ज्यादा समय बिताते हैं। जब भी नौकरी से टाइम मिलता है दोनों अलग-अलग जगह घूमने जाते हैं जिससे दोनों का रिश्ता और गहरा होता है।
तो ये थी IPS Simi Navjot और IAS Tushar Singla की लव स्टोरी। अगर आप इसके अलावा किसी और आईएएस की लव स्टोरी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों