IPS Aashna Chaudhary ने 2 बार असफलता मिलने के बाद ऐसे क्लियर किया UPSC

IPS Aashna Chaudhary Biography: यूपीएससी की तैयारी कर रहे ढेर सारे उम्मीदवार एक समय के बाद हार मान जाते हैं। तीसरे अटेम्पट में आईपीएस बनने वाली आशना चौधरी की जर्नी हमें यही सिखाती है। 

 
aashna chaudhary upsc marksheet

IPS Aashna Chaudhary Biography: यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है, लगातार अपने साहस को बनाए रखना। आईपीएस आशना चौधरी ने भी ऐसा ही किया। बिना डरे अपना लक्ष्य हासिल करने का मकसद बनाए रखा। यही कारण है कि 2 बार असफलता मिलने के बाद उन्होंने तीसरे अटेम्पट में शादनार रैंक हासिल की। आइए जानते हैं उनके बारे में।

IPS Aashna Chaudhary कौन हैं?

आशना चौधरी ने साल 2022 में यूपीएससी क्लियर कर सफलता हासिल की थी। उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद से ही पोस्‍ट ग्रेजुएशन एग्‍जाम की तैयारी शुरू कर दी थी। अपने पहले दो प्रयासों में में मिली असफलता से उन्होंने अपनी तैयारी में खामियों का पता लगाया। आशना चौधरी यूपी के हापुड़ जिले से हैं। उनके पिता सरकारी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।

IPS Aashna Chaudhary ने कहां से पढ़ाई की है?

आशना चौधरी ने गाजियाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से शुरुआती शिक्षा ली। 12वीं कक्षा में उन्होंने ह्यूमैनिटीज विषय चुना। 2019 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ऑनर्स किया था।

IPS Aashna Chaudhary की रैंक

हर सार लाखों बच्चे यूपीएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बनाते हैं। आईपीएस आशना चौधरी ने अपनी मेहनत के बल पर 116वीं रैंक हासिल की थी। उन्हें इंस्टाग्राम पर 110 हजार यूजर्स फॉलो करते हैं।

आशना चौधरी ने कैसे की तैयारी?

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक आशना कहती हैं, "तनाव मुक्त रहते हुए छात्र पूरी मेहनत से तैयारी करें। परीक्षा के दौरान पढ़ाई का समय एक से दो घंटे ही अधिक रखें। एक बात को बार-बार न दोहराएं, कम बोलें और बात को स्पष्ट समझें। तर्क-वितर्क से बचें और पढ़ाई के दौरान सेहत का भी ध्यान रखें। आत्म विश्वास बनाए रखें और धैर्य कभी न खोएं।"इसे भी पढ़ेंःIAS IPS की फैक्ट्री है यूपी का ये गांव, जानिए यहां की कुछ मुख्य बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP