What Is The Punishment for Online Betting: भारत में सट्टा और जुआ बैन किया जा चुका है। हालांकि, इसके बाद भी देशभर में सट्टेबाजी जारी है। लोग क्रिकेट मैच खासकर आईपीएल पर भी सट्टा लगाते हैं। आईपीएल मैच पर सट्टा लगाना भी पूरी तरह से बैन है। इसे कानून जुर्म माना जाता है। बहुत से लोग जल्दी से लखपति बनने के लिए सट्टा खेलते हैं। वहीं, कई लोग दूसरों को अमीर बनने का लालच देकर भी आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाते हैं।
इन दिनों आईपीएल मैच 2025 जारी हैं। देशभर में इसे लेकर खूब क्रेज नजर आ रहा है। वहीं, गुप्त तरीके से रोजाना लोग मैच पर पैसा लगाकर सट्टा भी खेल रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सट्टा लगाने वालों को क्या सजा मिलती है? आइए जानें, आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों को क्या सजा मिलती है?
यह भी देखें- IPL टिकट खरीदते समय ना करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान...जान लें बुकिंग का सही तरीका
IPL या WPL मैच पर ऑनलाइन सट्टा
जब कोई व्यक्ति किसी ऑनलाइट वेबसाइट या ऐप के जरिए आईपीएल मैच पर सट्टे में पैसा लगाता है, तो इसे ऑनलाइन सट्टा कहा जाता है। इस दौरान कुछ लोग आपस में इस बात पर सट्टा लगाते हैं कि कौन जीतेगा?, कितने रन बनेंगे?, कौन आउट होगा? आईपीएल में लाइन के द्वारा भी सट्टा चलता है। छोटे शहरों में बैठे बुकी के पास ही लाइन का नंबर होता है। वही बुकी लोगों को सट्टा खिलाता है।
हर बॉल पर लगाते हैं सट्टा
आईपीएल जैसे मैच पर सट्टा लगाने वाले लोग हर बॉल पर पैसा लगाते हैं। मैच के स्टार्ट होते ही हर बॉल पर दाम लगाया जाता है। प्रति ओवर और प्रति बॉल पर भी सट्टा तय किया जाता है। जानकारी के मुताबिक, इन मैचेस पर नगद लेनदेन नहीं होता। यह फोन पर ही खेला जाता है। यूपीआई और बैंक ट्रांसफर के जरिए इसमें जीत और हार के पैसों का लेनदेन किया जाता है।
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने की सजा क्या है?
भारत में यदि कोई व्यक्ति आईपीएल मैच पर सट्टा लगाता है, तो यह कानून जुर्म है। भारत में सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त कानून बने हुए हैं। यदि कोई छुपकर सट्टा खेलता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आईपीसी 1860 की धारा 294 (क) के तहत कार्रवाई की जाती है। इस कानून के तहत पुलिस सट्टा खेलने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है। इसके साथ, ही पुलिस उन्हें कोर्ट में दंड के लिए भी पेश कर सकती है।
पुलिस कर सकती है गिरफ्तार
केंद्रीय कानून सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत, सट्टा खेलने वालों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार कर सकती है। सट्टा खेलने वालों को 200 रुपये का जुर्माना या तीन महीने की सजा मिल सकती है। कुछ मामलों में सजा और जुर्माना दोनों भी हो सकते हैं।
यह भी देखें- IPL मैच में किसी दर्शक को लग जाए बॉल से चोट, तो इलाज की जिम्मेदारी किसकी? जानिए मेडिकल प्रोटोकॉल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों