herzindagi
inverter battery mantinance

Inverter Battery समय से पहले हो गई है खराब... कहीं आप भी तो नहीं कर रही हैं ये गलतियां ? जानें बचाव के तरीके

इस आर्टिकल में हम आपको यह जानकारी देने जा रहे हैं कि इन्वर्टर की बैटरी का रखरखाव करते समय आप कुछ गलतियों को करने से कैसे बचें।
Editorial
Updated:- 2025-06-20, 21:35 IST

आजकल इन्वर्टर हर घर की जरूरत बन गया है, और बिजली नहीं आने पर इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। इन्वर्टर की मदद से आप पंखे, लाइट्स और अन्य जरूरी उपकरण चला सकती हैं। वहीं, इन्वर्टर सही तरह से काम करे, इसके लिए इसकी बैटरी की सही तरह से केयर करना जरुरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर इसका रखरखाव सही तरह से नहीं किया जाए, तो ये समय से पहले खराब हो जाती है. साथ ही इन्वर्टर की बैटरी को ठीक करवाने में आपका काफी पैसा भी खर्च हो सकता है। लेकिन, इन्वर्टर की बैटरी की केयर करने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है।

Inverter Battery की ध्यान रखते समय न करें ये गलतियां

इया आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इन्वर्टर की बैटरी रखरखाव के दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखती हैं, तो आपकी इन्वर्टर की बैटरी जल्दी ही खराब हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- बेडरूम या हॉल कहां पर इन्वर्टर लगवाना रहता है सही? यहां जानें एक्सपर्ट से जवाब

distilled water

बैटरी में ज्यादा पानी भर देना

बैटरी सही रहे, इसके लिए इसमें समय-समय पर इसके पानी का स्तर चेक करके डिस्टिल्ड वॉटर डालना होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पानी कम होने से बैटरी प्लेट्स सूख जाती हैं और खराब हो सकती हैं। इसलिए आप समय-समय पर बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर डालें। लेकिन, अगर आप बार-बार या ज्यादा पानी भर देती हैं, तो इसकी वजह से खराब हो सकती है।

कई लोग इसमें हल्का गर्म पानी भी भर देते हैं और कुछ लोग RO का पानी का भी इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और ये खराब हो सकती है।

बैटरी के अंदर का डिस्टिल्ड वॉटर "Max" और "Min" लेवल के बीच बनाए रखें, और इसमें सिर्फ डिस्टिल्ड वॉटर ही भरें।

बैटरी को बार-बार शिफ्ट करना

अगर आप बैटरी के रखरखाव के दौरान इस बार-बार अपनी जगह से हिलती हैं, तो इससे भी बैटरी खराब हो सकती है।

बैटरी लंबे समय चले, इसके लिए आप एक बार में इसकी तय जगह पर रखें और इसकी बार-बार जगह न बदलें।

inverter battery

बैटरी को सही वेंटिलेशन न मिलना

कई लोग बैटरी को ऐसी जगह पर रख देते हैं, जहां से इससे कोई भी छेडकानी न करें। लेकिन, इस दौरान इस बात का ध्यान रखना रखना जरूरी है कि उसे सही तरह से वेंटिलेशन मिलें। दरअसल, चार्जिंग के दौरान बैटरी से गैसें निकलती हैं, जिन्हें बाहर निकलने के लिए जगह चाहिए।

अगर आप बैटरी की केयर करने के दौरान इस आर्टिकल में बताई गई गलतियों को करने से बचती हैं, तो आपके इन्वर्टर की बैटरी लंबे समय तक चलेगी।

इसे भी पढ़ें- इन्वर्टर बैटरी है खराब या चार्जिंग में दिक्कत? इन तरीकों से करें आसानी से जांच

इस आर्टिकल में बताए गए इन आसान जुगाड़ों की मदद से लो वोल्टेज में लाइट और पंखे के सही से काम न करने की समस्या से राहत मिल सकती है, और ये बेहतर तरीके से काम करेंगे।

Image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।