herzindagi
clean stained tiles

AC के ड्रेनेज वॉटर से टाइल्स हो गईं खराब? इन आसान तरीकों से लौट आएगी पुरानी चमक

अगर AC के ड्रेनेज वॉटर से आपके घर की टाइल्स गंदी हो गई हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स की मदद से ये गंदे दाग आसानी से साफ कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-19, 23:21 IST

गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, और AC जितना ज्यादा चलता है, उतना ही उससे पानी निकलता है। लेकिन, AC का यह ड्रेनेज वॉटर घर में लगी टाइटल्स पर गिर रहा है, तो इसकी वजह से टाइटल्स खराब हो जाती हैं। अगर आपके घर की लगी टाइल्स के साथ ऐसा कुछ हुआ है।, तो आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। हम आपको AC के पानी से खराब हुई टाइल्स को साफ करने के लिए कुछ आसन तरीके बता रहे हैं। इन आसान तरीकों की मदद से AC के ड्रेनेज वॉटर से खराब हुई टाइल्स साफ किया जा सकता है।

इन 2 आसान तरीकों से लौट आएगी टाइल्स की चमक

टाइल्स पर AC के पानी से पड़े जिद्दी निशान को साफ करने के लिए हम आपको 2 आसान और असरदार तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप कम खर्च में अपनी टाइल्स को आसानी से साफ हो सकती है। जिससे वे चमकदार और नई जैसी नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें- गंदी टाइल्स को रगड़-रगड़कर हाथों में हो चुका है दर्द? इस 1 घोल से मिनटों में साफ होंगी दीवारें...वायरल ट्रिक से आसान होगा काम

विनेगर का करें इस्तेमाल

विनेगर की मदद से आपकी टाइल्स साफ और चमकदार हो सकती हैं। विनेगर में एसिटिक एसिड होता है, जो दाग-धब्बे साफ करने में उपयोगी है। साथ ही, इसका इस्तेमाल करने से टाइल्स पर चमक भी आती है।

white vinegar

कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले एक स्प्रे बोतल लें और इसमें पानी और विनेगर को बार-बार मात्रा में मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को टाइल्स पर डालें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद टूथब्रश की मदद से दागों को रगड़ें। आखिर में साफ पानी से इसे धोकर सूखे कपड़ें से पोंछ दें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

बेकिंग सोडा से साफ करें टाइल्स 

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी AC के ड्रेनेज वॉटर से खराब हुई टाइल्स साफ हो सकती हैं। बेकिंग सोडा से न केवल दाग साफ होते हैं, बल्कि टाइल्स पर चमक भी आती है।

tiles wash

कैसे करें इस्तेमाल

  • 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा और थोडा-सा पानी लेकर एक कटोरी में इसका पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को टाइल्स पर पड़े काले दाग वाली जगह पर लगाएं।
  • 1 घंटे के बाद बाद नम कपड़े या ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें।

इन बातों का रखें ख्याल

  • AC के ड्रेनेज वॉटर को पाइप के जरिए सीधा नाली में डाल दें।
  • ड्रेन पाइप ब्लॉक है या उसमें लीकेज होने पर इसे तुरंत ठीक करवाएं।

इसे भी पढ़ें- ना लगाना होगा टॉयलेट सीट को हाथ ना घिसने की टेंशन, इस 1 शानदार ट्रिक से चमक जाएगा कमोड का हर कोना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।