Women's Day Quotes in Hindi:महिलाओं को खास महसूस कराने के लिए देश भर में 8 मार्च को वुमेन डे मनाया जाता है। महिला दिवस के खास मौके पर महिलाओं को उनके संघर्ष, शक्ति और अद्वितीयता के लिए सम्मानित करते हैं। यह दिन सिर्फ उनके योगदान को नहीं, बल्कि उनकी मेहनत, समर्पण और संघर्ष की भावना को भी सलाम करने का है। वर्तमान में महिलाएं, पुरुषों की तरह हर क्षेत्र में अपनी मेहनत और उत्कृष्टता से दुनिया को एक नई दिशा देती हैं, चाहे वह घर की जिम्मेदारियां हो या करियर में अपनी पहचान बना रही है।
एक शायर ने महिलाओं को लेकर लिखा था कि, "शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास रौनके जितनी यहां हैं औरतों के दम से हैं" औरतों को अपने लिए और अपनों के लिए समाज दुनिया और लोगों से लड़ रही है। महिला दिवस महिलाओं के अधिकारों, समानता और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। अगर आप इस मौके पर अपनी महिला मित्र को भेजना चाहते हैं, तो इसके लिए यहां हम आपको कुछ ऐसे इंस्पिरेशनल मैसेज कोट्स भेज उनके दिन को खास बना सकते हैं।
विमेंस डे विशेष इन हिंदी (Women's Day Wishes 2025)
जीतना है अगर इस दुनिया को
तो हारो न अपनी हिम्मत
तू सफलता का जीता स्वरूप है
Happy Women's Day 2025
कोमल है कमजोर नहीं
शक्ति का नाम है नारी
जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी
हैप्पी वुमेन्स डे-2025
नारी काली, नारी सीता
नारी ही प्रेम की मूरत
नारी कठोर, नारी कोमल
नारी बिन कहां नर का छोर
Happy Women's Day 2025
मां बहन, प्रेमिका,पत्नी
हर किरदार बखूबी निभाती हो
हे नारी, तुम सब कुछ कर मुमकिन कर जाती हो।
हैप्पी वुमेन्स डे-2025
विमेंस डे कोट्स इन हिंदी (Women's Day Quotes 2025)
न सीमित हैं उनके सपने, न बाधा कोई,
महिला है अमर, सदा रहेगी उनकी कहानिया।
समय के साथ, बदलती नहीं है उनकी मंजिल,
हर रास्ता उनके लिए है नयी कहानी की शुरुआत।
महिला दिवस की शुभकामनाएं
नमन तुझे है आज की नारी
अब तू न रही बेचारी
कर सकती हैं तू सारे काम
धरती पर हो फिर चाहे आसमां
हैप्पी वुमेन्स डे-2025
उपहार स्वरूप है नारी रब की
नारी है शक्ति नर की
करता जो सम्मान नारी का
शोभा है नारी उस घर की
हैप्पी वुमेन्स डे-2025
आसमान तुम्हीं हो,
उड़ान तुम्ही से
स्वाभिमान की परिभाषा तुम हो
सम्मान तुम्हीं से
हैप्पी वुमेन्स डे-2025
इसे भी पढ़ें -जीवन की कला को अपने हाथों से सकारा है, नारी ने सभ्यता और संस्कृति का रुप निखारा है, इन खास कोट्स के साथ मनाएं विमेंस डे
विमेंस डे मैसेज इन हिंदी (Women's Day Message 2025)
तू अबला नादान नहीं हैं
दबी हुई पहचान नहीं है
तू स्वाभिमान से जीती है
रखती तू अपने अंदर खुद्दारी
तू नई दुनिया रचने वाली नारी
हैप्पी वुमेन्स डे 2025
आदिशक्ति, तू प्रभु की शक्ति,
भक्ति की शक्ति तू है, झांसी की रानी तू है
सभी रूपों का अवतार तू
तेरे सामने झुका सारा संसार
हैप्पी वुमेन्स डे 2025
हंसती मुस्कुराती और खिलखिलाती रहो,
तुम प्रेरणा बनकर चमकती रहो।
तुम हक से लिए लडों सभी से
एक बदलाव हो तेरी आवाज से
Happy Women's Day 2025
मान अधूरा स्त्री के बिना
प्रेम अधूरा स्त्री के बिना
घर अधूरा स्त्री के बिना
संसार अधूरा स्त्री के बिना
हैप्पी वुमेन्स डे-2025
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Mahila Diwas ki Hardik Shubhkamnaye)
आपकी मुस्कान में शक्ति है,
आपकी मेहनत में सफलता है
आपकी परवाह में प्यार है।
महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!
हर घर की नींव कहलाती है नारी,
घर को परिवार बनाती है नारी
हैप्पी वुमेन्स डे-2025
कभी बेटी कभी बहू और मां बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सारे फर्ज निभाती है
तभी तो नारी घर की लक्ष्मी कहलाती है।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
अर्ध सत्य तुम, अर्ध स्वप्न तुम
अर्ध निराशा तुम, अर्ध अजित जित
अर्ध तृप्ति तुम, अर्ध अतृप्ति पिपासा
अर्धांगिनी नारी तुम जीवन की आधी परिभाषा
Happy Women's Day 2025
इसे भी पढ़ें-Women's Day Wishes & Quotes In Hindi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन संदेशों से दीजिए अपनों को बधाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों