herzindagi
image

पीरियड्स के अलावा सेनेटरी पैड का इन तमाम कामों में कर सकती हैं इस्तेमाल

सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल मुख्यता महिलाएं पीरियड्स के दौरान करती हैं ताकि स्किन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल बगीचे से लेकर घर की क्लीनिंग के लिए कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-13, 16:11 IST

Sanitary Pads Hacks: अगर मैं आपसे कहूं कि आप सेनेटरी पैड को घर के काम से लेकर बगीचे में इस्तेमाल कर सकती हैं, तो शायद आपको यह मजाक और थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन आपको बता दें कि यह सच है। आप सफेद दिखने वाले पैड का उपयोग कई कामों में कर सकती हैं। आमतौर पर सेनेटरी पैड का इस्तेमाल महिलाएं पीरियड्स के वक्त करते हैं ताकि स्किन और कपड़े पर किसी प्रकार स्टेन न लगे। इसमें मौजूद सॉफ्ट और नमी को सोखने वाली कॉटन लेयर विभिन्न कार्यों के लिए कारगर है। इस लेख में आज हम आपको सेनेटरी पैड को पीरियड्स के अलावा किन कामों में उपयोग में ला सकती हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

बगीचे में करें इस्तेमाल

sanitary pad hacks

सेनेटरी पैड का इस्तेमाल आप बगीचे में लगे पेड़-पौधों के लिए कर सकती हैं। गर्मी हो या सर्दी पौधों को पानी की जरूरत होती है। लेकिन कई बार घर से कई दिनों के लिए बाहर जाने की वजह से प्लांट को पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप सेनेटरी पैड का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए पैड्स को पानी में डिप कर मिट्टी में रखकर ऊपर से ढक दें। ध्यान रखें पैड के ऊपरी हिस्से को हल्का-हल्का कट कर दें। इससे मिट्टी में हफ्ते भर नमी बनी रह सकती हैं।

अगर गमले में ज्यादा पानी हो गया और निकालने का कोई ऑप्शन समझ नहीं आ रहा है, तो आप सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सेनेटरी पैड्स को छोटे-छोटे पीसीज में कट करके गमले में डाल दें। इससे एक्स्ट्रा वाटर सोख लेगा और आप इसे गमले से निकाल कर हटा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- पौधा लगाते वक्त कम पड़ गई है मिट्टी, इस देसी जुगाड़ से भर जाएगा बड़े-से बड़ा गमला

किचन स्लैप को साफ करने में कर सकती हैं इस्तेमाल

सेनेटरी पैड का इस्तेमाल आप किचन की क्लीनिंग के लिए भी कर सकती हैं। अगर स्लैप पर तरल चीज जैसे कि तेल, घी, चाशनी जिसमें चिकनाहट हो वह गिर जाए तो उसके लिए कपड़ा खराब करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप सेनेटरी पैड्स से इन चीजों को आसानी क्लीन हो जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह चिकनाई को आसानी से सोखने का काम करता है।

बदबू को खत्म करने के लिए कर सकती हैं इस्तेमाल

sanitary pad uses

अगर घर के किसी कोने से अजीब बदबू आ रही है, तो आप सेनेटरी पैड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सेनेटरी पैड में परफ्यूम स्प्रे करके इसे घर की उन जगहों पर रखें। इससे सिंक के आसपास, अलमारी के नीचे, घर में बनी नाली के आसपास, बेड के आसपास से आने वाली बदबू दूर हो सकती है और आपको रोज-रोज रूम फ्रेशनर स्प्रे करने की भी जरूरत नहीं है। अगर आप इस हैक को हफ्ते में एक से दो बार कर सकती हैं।

फ्रिज या डिब्बे में नमी को सोखना

पुराने फलों, सब्जियों या गीले पैकेजिंग से नमी को सोखने के लिए आप सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इसे फ्रिज के अंदर या खाने की सामग्री के डिब्बे में रख सकती हैं। ऐसा करने के बाद डिब्बे में मौजूद नमी खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Old Socks Hacks: फटे-पुराने मोजे घर की इन चीजों में आ सकते हैं काम,आप भी कर सकते हैं ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।