Happy Birthday: एक्टर नहीं आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे आर माधवन, जानिए उनकी लाइफ से जुड़ी ये खास बातें

हिंदी और साउथ फिल्म के फेमस एक्टर आर माधवन एक्टर नहीं बल्कि आर्मी मैन बनना चाहते थे। चलिए हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं। 

 
unknown facts about r madhavan in hindi

एक्टर आर माधवन का आज 53वां जन्मदिन है। आर माधवन ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। आर माधवन के लिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनी हुई है। फिल्म 'थ्री ईडियट्स', 'रहना है तेरे दिल में', 'तनु वेड्स मनु' आदि फिल्मों में आर माधवन ने जबरदस्त एक्टिंग की है। आज एक्टर के बर्थडे पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

कहां से पूरी की है पढ़ाई?

interesting facts about r madhavan

आर माधवन का असली नाम रंगानाथन माधवन है और उनका जन्म 1 जून साल 1970 को जमशेदपुर के एक तमिल ब्राह्मण फैमिली में हुआ था। आर माधवन के पिता टाटा स्टील कर्मचारी थे और मां बैंक मैनेजर थी। आर माधवन ने जमशेदपुर के इंग्लिश मीडियम स्कूल से एजुकेशन पूरी की है और वह बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे। वह कॉलेज के दिनों के दौरान महाराष्ट्र के टॉप 7 एनसीसी कैडेट के रूप में भी सिलेक्ट हुए थे।

क्यों नहीं ज्वाइन की आर्मी?

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन्हें इंग्लैंड टूर पर भी भेजा गया था। वहां पर उन्हें ब्रिटिश सेना, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग लेने के बाद आर माधवन ने आर्मी में भर्ती होना चाहते थे पर उनकी उम्र कम थी इसलिए उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया।

इसे भी पढ़ें-जानें उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो फेमस होने के बाद बड़े पर्दे से हो गईं गायब

कैसे शुरू किया करियर?

View this post on Instagram

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

इसके बाद उनका एक्टिंग की तरफ इंटरेस्ट बढ़ने लगा और धीरे-धीरे उन्हें टीवी शो 'बनेगी अपनी बात', 'घर जमाई', 'ये कहां आ गए' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद साल 1997 में आर माधवन को साउथ फिल्म 'अलायिपुथे' में काम करने को मिला। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल' में मैडी का किरदार मिला। इस फिल्म के कारण उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ गई।

किन हिट फिल्मों में किया है काम?

आर माधवन ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं। साल 2010 में उन्होंने '3 इडियट्स' में काम किया था और इसके बाद उन्हें कंगना रनौत के साथ 2011 में आई फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में लीड रोल करने का मौका मिला। माधवन की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया।

आपको आर माधवन के बारे में यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP