पार्टनर की तारीफ करने के 5 इनोवेटिव तरीके

पार्टनर की तारीफ करना भी एक कला है जिससे आपकी जिंदगी थोड़ी और खुशनुमा हो सकती है। चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। 

How to compliment your partner
How to compliment your partner

अगर कोई आपकी तारीफ करे तो अच्छा लगता है ना? तारीफ सुनना कई बार आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ा देता है। आपको शायद ये पता ना हो, लेकिन एक रिसर्च बताती है कि किसी से अच्छे कॉम्प्लिमेंट मिलने का मतलब है कि आपके दिमाग से वही हार्मोन्स निकलते हैं जैसे कैश मिलने पर निकलते हैं। तारीफ करने की बात करें तो क्या कभी-कभी आपको लगता है कि आपके काम के लिए पार्टनर से भरपूर तारीफ नहीं मिल रही है? ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि उन्हें अपने पार्टनर की तारीफ करना नहीं आता और उन्हें खुद भी पार्टनर से तारीफ नहीं मिलती है।

देखिए एक रिलेशनशिप में ये बहुत जरूरी होता है कि आप अपने पार्टनर से तारीफ पाएं और उसकी तारीफ करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपके रिश्ते में स्पार्क बनाकर रखता है। पार्टनर की तारीफ करना भी एक तरह से आर्ट ही है क्योंकि साधारण तरीके से तो पार्टनर इम्प्रेस होने से रहा।

तो चलिए आज बात करते हैं कुछ ऐसे इनोवेटिव तरीकों की जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर की तारीफ कर सकती हैं।

1. थोड़ा सा फ्लर्ट करें

पार्टनर की तारीफ करते समय अगर आप थोड़ा सा फ्लर्ट करती रहेंगी तो आपका पार्टनर ज्यादा खुश होगा। थोड़ा सा फ्लर्ट करना बुरा नहीं होता है और तारीफ करते-करते पार्टनर का हाथ पकड़ लेना या फिर उसे आंख मार देना एक तरह से उसे कॉन्फिडेंट बनाने जैसा है। ये ना सिर्फ पार्टनर को खुश करेगा बल्कि आपकी सेक्स लाइफ को भी रोमांचक बनाकर रखेगा। हेल्दी फ्लर्टिंग आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है।

compliments for partners

2. छोटी-छोटी चीजों को नोटिस करें

आपका पार्टनर आपके लिए छोटी-छोटी चीजें करता होगा। उन चीजों को नोटिस करें और बीच-बीच में अपनी बातों में उसे लेकर आएं। पार्टनर को अगर ये अहसास होगा कि आप उसकी बातों पर ध्यान दे रही हैं तो उसे अच्छा लगेगा। ये तारीफ करने का एक तरीका है जहां आप कैजुअली अपनी कनवरजेशन में पार्टनर की बातों को ले आएं। ये तरीका आजमा कर देखिए उनकी केयर आपके लिए थोड़ी और बढ़ जाएगी।

3. गिफ्ट के जरिए दें कॉम्प्लिमेंट

नहीं-नहीं सिर्फ 'वर्ल्ड्स बेस्ट हसबैंड' लिखा हुआ कप देने से काम नहीं चलेगा। गिफ्ट ऐसा चुनें जिसकी आपके पार्टनर को जरूरत हो। गिफ्ट देते समय हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि आपको अपनी सुविधा के हिसाब से गिफ्ट नहीं देना बल्कि आपको ऐसा गिफ्ट चुनना है जो आपके पति को पसंद हो। गिफ्ट देते समय आपको एक प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड भी लिख देना चाहिए जो ये बताता हो कि आप अपने पति की कितनी केयर करती हैं।

relationship compliments

4. बॉडी को लेकर कॉम्प्लिमेंट दें

ये तो महिला और पुरुष दोनों के साथ होता है कि उन्हें अपने शरीर के बारे में बातें काफी पसंद होती हैं। अगर आप अपने पति को कॉम्प्लिमेंट देना चाहती हैं तो उसके शरीर की किसी ना किसी तरह से तारीफ करने की कोशिश करें। ये ना सिर्फ आपकी नॉर्मल लाइफ ठीक करेगा बल्कि सेक्स लाइफ के लिए भी अच्छा होगा। उनके अलग-अलग बॉडी पार्ट्स की तारीफ करें जिससे उन्हें अहसास हो कि आप उन पर ध्यान दे रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें- क्या होता है अगर लंबे समय तक ना बनाए जाएं फिजिकल रिलेशन?

5. उनके जोक्स पर हंसे

पुरुषों को प्रोत्साहित करने का एक तरीका ये भी होता है कि उन्हें ये समझाया जाए कि वो फनी हैं। उनके जोक्स पर हंसे और उनकी बातों पर ध्यान दें। उन्हें ये अहसास करवाएं कि वो कितने फनी हैं। उनके जोक्स अच्छे लगें तो उन्हें बताना जरूरी है। ऐसे में माहौल फनी बना रहता है और साथ ही साथ पति की तारीफ भी हो जाती है।

Recommended Video

गाहे-बगाहे किसी तरह से तारीफ कर लेना जरूरी है। इससे रिश्ते में हमेशा नयापन बना रहता है। आपका इस मामले में क्या ख्याल है हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP