Indian Women Cricket Team Won Asian Games 2023: किसी भी गेम को खेलने के लिए जज्बा चाहिए। लेकिन लोगों के बीच महिलाओं के मैदान में उतरने से जुड़े कई रूढ़िवादी विचार मौजूद हैं। मगर भारत की बेटियों ने हर बार जीत हासिल कर खुद को प्रूफ किया है। कुछ समय पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड जीत लिया है।
View this post on Instagram
एशियन गेम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के गवां कर 116 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने गेंदबाजी की। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 97 के स्कोर पर हराकर पदक अपने नाम कर लिया है।
इसे भी पढ़ेंः जानें कब और कैसे हुई महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर ), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, तितास साधु और राजेश्वरी गायकवाड़ भारत की तरफ से मैदान में उतरी थीं।
View this post on Instagram
इस मैच के दौरान जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया। जेमिमा ने इस मैच में 40 गेंदों में 42 रन बनाएं और स्मृति मंधाना ने 45 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। वहीं, श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में प्रबोधनी, सुंगधिका कुमारी और राणावीरा ने भारती टीम के 2-2 विकेट हासिल किए।
View this post on Instagram
भारत के साथ-साथ श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा। अंत में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर मैच अपने नाम किया। सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम की जमकर प्रशंसा हो रही है।
इसे भी पढ़ेंः Indian women cricketer: पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में कितना कमा लेती हैं महिला क्रिकेटर
View this post on Instagram
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।