herzindagi
indian army marathon

भारतीय सेना के दिग्गजों की हाफ मैराथन, गोल्डन बॉय अविनाश साबले सहीत ये हस्तियां रहीं मौजूद

Honour Run: गुरुवार को भारतीय सेना के दिग्गजों ने हाफ मैराथन में हिस्सा लिया। इस मैराथन में कई हस्तियों ने भाग लिया। आइए जानते हैं इस हाफ मैराथन का मकसद।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 11:39 IST

Honour Run: भारतीय सेना के दिग्गजों की हाफ मैराथन 'ऑनर रन' का गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में अनावरण किया गया। इस मैराथन का आयोजन मानेकशॉ सेंटर में हुआ। वीर सैनिकों, दिग्गजों और लोगों के बीच एक मजबूत पुल का निर्माण करना इस मैराथन का मकसद है। चलिए जानते हैं इस हाफ मैराथन से जुड़ी सारी डिटेल्स।

ऑनर रन का मकसद 

Honour Run

ऑनर रन की आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, इस कार्यक्रम को अनुभवों और सम्मान के लिए एक प्लेटफार्म देने के लिए रूप में डिजाइन किया गया है। यह मैराथन एक एथलेटिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक श्रद्धांजलि और उत्सव की तरह है। 

सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने सैनिकों की बेजोड़ बहादुरी और बलिदान की कहानी उजागर करने के मकसद से इस कार्यक्रम की घोषणा की। यह पहल सिर्फ एक दौड़ के रूप में नहीं बल्कि हमारे कारगिल नायकों की हार्दिक श्रद्धांजलि के रूप में भी है। 

ये हस्तियां रहीं मौजूद 

'ऑनर रन' हॉफ मैराथन में गोल्ड बॉय अविनाश साबले, प्रथम ब्लेड रनर मेजर डीपी सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई श्री विशाल बत्रा, पीवीसी और फिटनेस अधिवक्ता गुल पनाग सहित कई प्रसिद्ध हस्तियों उपस्थिति रहीं। 

यह विडियो भी देखें

यह हाफ मैराथन के दौरान नागरिकों को दिग्गजों के साथ जुड़ने, वीरता और सौहार्द की कहानियां सुनाने का एक उत्सव है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Twiiter

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।