Gender equality के मामले में भारत की स्थिति दिन पर दिन गिरते जा रही है और अब ये बात ग्लोबल लेवल पर भी जाहिर हो चुकी है। इसलिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की रिपोर्ट में भारत gender equality के मामले में 21 पायदान नीचे फिसलकर 108वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल इस सुची में भारत 87वें स्थान पर था। भारत की ये गिरावट अर्थव्यवस्था में महिलाओं की कम भागीदारी और मामूली वेतन के कारण हुई है। भारत इस सूची में चीन और बांग्लादेश से भी नीचे स्थान पर है।
इस रिपोर्ट में 144 देशों को शामिल किया गया है। इस सूची में अमेरिका 49वें, बांग्लादेश 47वें और चीन 100वें स्थान पर है। वहीं, सूची में आइसलैंड पहले और नॉर्वे दूसरे पर है। फिनलैंड तीसरे स्थान पर, रवांडा चौथे और स्वीडन पांचवे नम्बर पर है।
Gender equality is good for your brain. Here's why https://t.co/c0BUzhmmok pic.twitter.com/ElRNXpQrIk
— World Economic Forum (@wef) October 31, 2017
डब्ल्यूईएफ की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2017 के अनुसार भारत ने महिला और पुरुषों के मामले में 67 फीसदी अंतर मिटाने में सफलता हासिल की है। लेकिन अब भी ये बाकी बहुत सारे देशों से पीछे है।
इस इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा पहली बार है कि जेंडर गैप के मामले में हालात सुधरने के बजाय बिगड़ी है। खासकर हेल्थ, एजुकेशन, वर्क प्लेज़ और पॉलिटिक्स में महिलाओं की स्थिति खराब हुई है। रिपोर्ट का कहना है कि अगर जेंडर गेप को मिटाने की रफ्तार ऐसे ही रही तो महिला और पुरुषों के बीच की खाई को मिटाने में 100 साल लगेंगे।
यह विडियो भी देखें
Gender inequality actually worsened around the world in 2017, according to a report from the World Economic Forum https://t.co/jPkGd2OntB pic.twitter.com/FzTz0gSWAW
— CNN International (@cnni) November 5, 2017
डब्लूईएफ का कहना है कि जेंडर गेप को मिटाने की कोशिशें 2017 में आकर ठहर सी गई हैं। पिछले साल की रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया था कि इस रफ्तार से महिला-पुरुषों के बीच की असमानता को दूर करने में 83 साल लगेंगे। लेकिन इस साल की रिपोर्ट काफी निराशाजनक रही है।
ये ऐसी तीसरी रिपोर्ट है जिसमें भारत को लगातार निराशा हुई है। पिछले दिनों जारी हुई महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की रिपोर्ट में भारत की राजधानी को सबसे खराब राज्यों में से एक बताया गया था। वहीं थॉम्सन रॉयर्टस फाउंडेशन के एक सर्वे के अनुसार पूरे महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन शौषण के मामले में दिल्ली पूरे भारत में टॉप पर थी और पूरी दनिया में चौथे नम्बर पर रखा गया था।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।