भारत अपने आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। यहां पर हर धर्मों के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं। हर धर्म के लोग अपनी आस्था के अनुसार पूजा करते हैं और धार्मिक स्थलों का निर्माण भी करवाते हैं। धार्मिक स्थलों में लोग बेहद श्रद्धा और भाव से दर्शन भी करते हैं।
देशभर में आपको कई इस्लामिक स्थल देखने को मिलेंगे, क्योंकि यह मुसलमानों के लिए सिर्फ इबादत करने की जगह है जहां नमाज अदा की जाती है। इस्लाम धर्म में पांच वक्त की नमाज अदा करने के अलावा, कुरान की तिलावत की जाती है और रोजमर्रा की चीजों को सुन्नत तरीके से अदा किया जाता है।
जी हां, सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक....हर चीज को करने का तरीका कुरान में बताया गया है, जिसे दुआओं से शुरू और दुआओं से खत्म किया जाता है। हालांकि, हर दुआओं को बताना संभव नहीं है, लेकिन हम कुछ दुआएं आपके साथ साझा कर रहे हैं। इन दुआओं को आप अपनी जिंदगी का हिस्सा बना सकते हैं।
अल्हम्दु'लिल्लाहिल्लजी'अहयाना 'बअदा' मा ' अमातना व 'इलैहिन्नुशूर.....
Alhamdu’lillahillaji’ ahyana bada ma amatana and ilaihi nushoor......
सारी तारीफ अल्लाह के लिए हैं, जिसने हमें मौत से बचाया और हमें नेमतों से जिंदा रखा। हमें सुबह सही सलामत उठे और शुक्र है तेरा तूने हमें सुकून की जिंदगी अता की।
यह दुआ आप बिस्तर पर लेटकर आराम से पढ़ सकते हैं, लेकिन आपको सर पर दुपट्टा ढालना होगा। (किस मुगल राजकुमारी को पादशाह बेगम कहा जाता था)
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- मुगलों से जुड़े ये 5 काले सच नहीं जानते हैं कई लोग
वैसे तो कुछ भी खाने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ा जाता है जैसे- बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम वर्ना...
अल्हम्दुलिल्लाहिल लज़ी अत-अमना वसकाना वज अलना मिनल मुस्लिमीन
सारी तारीफ अल्लाह के लिए हैं, जिसने हमें खिलाया और मुसलमान बनाया। या अल्लाह तेरा शुक्र है तूने हमें पेट भर खाने को दिया।
यह दुआ आप दस्तरखान पर बैठकर आराम से पढ़ सकते हैं, लेकिन आपको सर पर दुपट्टा ढालना होगा।
अल्हम्दु दिल लाहिल लज़ी सकाना अन पुरातन बि रहमति लम यज अल्हु मिल्हन उजाजम बिजुनूबिना
Alhamdu Lillahil Lazi Sakaana Azban Fura tan Bi Rahmati He Wa Lam Yaz Allahu Milan Uzzan Bizunubina
तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने हमें मीठा और साफ शफ्फाफ पानी पिलाया और हमारे गुनाहों की वजह से खारा और कड़वा नहीं बनाया।
यह दुआ आप बैठकर आराम से पढ़ सकते हैं, लेकिन आपको सर पर दुपट्टा ढालना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- पैगंबर मुहम्मद की कितनी बेटियां थीं? जानें उनकी जिंदगी से जुड़े अहम पहलू
अल्लाहुम्मा बिस्मिका अमुतु वअहया
Allahumma Bismika Amutu Wa Ahya.
ए अल्लाह पाक मैं तेरा ही नाम लेकर सोता और उठता हूं, मैं तुझे चाहने वाला हूं और इस रात मुझे तमाम नुकसानात से महफूज रखना।
यह दुआ आंख खुलने के बाद पढ़ सकते हैं, लेकिन आपको सर पर दुपट्टा ढालना होगा। (इस मुगल राजकुमारी को मिली हिंदू राजा से इश्क करने की सजा)
हमें उम्मीद है कि आपको ये तमाम दुआएं समझ में आ गई होंगी। अगर आपको कोई और दुआ पूछनी है, तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं। यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।