रीस्टार्ट करने के बाद क्या हैंग होने लगता है आपका भी फोन? जान लीजिए ठीक करने का आसान तरीका

What To Do When Phone Hangs While Restarting: क्या आपका भी फोन बहुत ज्यादा हैंग होता है? रीस्टार्ट करने के बाद भी फोन के हैंग होने की समस्या कम नहीं होती है, तो आपको एक काम जरूर करना चाहिए। आइए जानें, फोन हैंग होने की समस्या को कैसे ठीक करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-18, 16:53 IST
What To Do When Phone Hangs While Restarting

How Do I Fix y Phone From Hanging Up By Itself: स्मार्टफोन के बिना जिंदगी मानो अधूरी-सी है। सुबह की शुरुआत से लेकर रात को सोने तक हर स्मार्टफोन की जरूरत कई बार पड़ती है। सोशल मीडिया स्क्रॉल करना हो या फिर तस्वीरें क्लिक करनी हो, हर चीज के लिए फोन की जरूरत होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फोन को भी आराम की जरूरत होती है?

फोन जैसे-जैसे पुराना होता है, उसकी स्पीड स्लो होने लगती है। ऐसे में फोन बार-बार हैंक होने की भी समस्या होने लगती है। ऐसे में या तो लोग सर्विस सेंटर के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते हैं या फिर नया फोन खरीदने के बारे में सोचते हैं। कई बार लोग फोन को फिर से ठीक करने के लिए रीस्टार्ट करते हैं, लेकिन इसके बाद भी अगर फोन हैंक हो रहा है, तो आप इसे कुछ आसान टिप्स से ठीक कर सकते हैं। आइए जानें, रीस्टार्ट करने पर फोन हैंक होने लगे, तो क्या करें?

फोन को रीस्टार्ट करना क्यों जरूरी है?

Why is it necessary to restart the phone

फोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसे ब्रेक की भी जरूरत पड़ती है। बैकग्राउंड में चल रहे प्रोसेस, ऐप्स और भारी गेम्स जैसी एक्टिविटीज से आपका फोन भी थक सकता है। ऐसे में फोन का रीस्टार्ट करना जरूरी हो जाता है। इससे टेम्पररी प्रोसेसेज बंद करके डिवाइस 'फ्रेश' मोड में आ जाता है।

रीस्टार्ट करने के बाद भी हैंक होता है फोन?

अगर आपका फोन रीस्टार्ट करने के बाद भी हैंग होता है, तो आपको इसे हफ्ते में कम से कम एक बार रीस्टार्ट करना ही चाहिए। अगर आपका फोन बहुत ज्यादा पुराना है और आप बहुत ज्यादा हैवी यूज करते हैं, तो आपको हफ्ते में 2 बार रीस्टार्ट करना चाहिए।

फोन रीस्टार्ट करने के क्या फायदे

What are the benefits of restarting the phone

  • फोन को रीस्टार्ट करने से उसकी स्पीड बेहतर होती है।
  • रीस्टार्ट करने से फोन के हैंग या फ्रीज होने की समस्या भी ठीक रहती है।
  • अगर आप अपना फोन समय-समय पर रीस्टार्ट करते हैं, तो बैटरी की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।
  • इस स्मार्ट तरीके से ऐप्स क्रैश होने की समस्या में भी कमी आती है।
  • अगर आपका फोन बहुत ज्यादा हीट होता है, तो उसे रीस्टार्ट करें। इससे हीटिंग की समस्या भी कम होती है।
यह भी देखें-क्लीनिंग के बाद भी नहीं आ रही फोन माइक से आवाज, तो अपनाएं ये हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP