अगर आपका पार्टनर हर बात पर उड़ाता है मजाक, तो इसे हल्के में न लें... जानिए कब है आपको संभलने की जरूरत

कपल्स के बीच हल्का-फुल्का मजाक और मस्ती हमेशा चलती रहती है। लेकिन, कई बार पार्टनर का मजाक उड़ाना आपको परेशान और दुखी भी कर सकता है। अगर आपको अपने साथी द्वारा किए जा रहे मजाक से बुरा लगता है, तो आपको समय रहते सावधान हो जाना जरूरी है। 
if your partner makes fun do not take it lightly know when to be careful

कपल्स के बीच मस्ती-मजाक और चिढ़ाना- मनाना आम बात होती है। रिश्ते में अगर ये सब नहीं होता है, तो समय के साथ रिलेशनशिप बोरिंग होने लगता है। लेकिन, कभी-कभी जब आपका पार्टनर सबके सामने आपका मजाक उड़ाता है, तो यह दिल दुखाने वाले और इमोशनल एब्यूज भी हो सकता है। हालांकि, अगर आप इसे हल्के में लेकर छोड़ देती हैं, तो यह बड़ी समस्या बन सकता है। इसलिए, आपको इस पर ध्यान देना जरूरी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि कब मजाक केवल मजाक होता है और कब वह लिमिट क्रॉस कर जाता है।

पार्टनर एक-दूसरे का मजाक क्यों उड़ाते हैं?

Partner makes fun of my appearance1

आमतौर पर कपल्स के बीच मजाक-मस्ती और रूठना-मनाना चलता ही रहता है। बहुत से कपल्स एक-दूसरे के साथ हल्का-फुल्का मजाक करके हमेशा रिश्ते को खुशनुमा बनाकर रखने की कोशिश करते हैं। कई बार प्यार का दिखाने का तरीका भी यही होता है। वहीं, जब कोई आपके साथ बहुत कम्फर्ट होता है, तो वह खुलकर मजाक भी करता है। लेकिन, रियल प्रॉब्लम तब होती है, जब ये मजाक आपको हर्ट करने लगता है या बार-बार होता है। जब मजाक का तरीका आपको नीचा दिखाना या कंट्रोल करने जैसा लगने लगे, तो यह मजाक नहीं रह जाता है बल्कि यह आपके लिए वार्निंग जैसा हो सकता है।

कुछ ऐसी बातें हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनको जानकर आप समझ पाएंगे कि आपके पार्टनर का मजाक केवल हंसी-मजाक नहीं बल्कि आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है।

इसे भी पढ़ें- किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप

बार-बार छोटी-छोटी बातों पर मजाक करना

जब आपका पार्टनर हर गलती या कमजोरी पर आपका मजाक उड़ाने लग जाए, तो समझ जाइएगा कि वह आपका कॉन्फिडेंस को गिरा रहा है।

मजाक के बाद आप बुरा महसूस करते हैं

अगर आपको पार्टनर के मजाक के बाद दुख, शर्मिंदगी या परेशानी महसूस होती है, तो यह साफ संकेत है कि वे अपनी हदें पार कर रहा है।

जब आप दुखी होते हैं, वह हंसता है

जब आप दुखी होती हैं, तो आपका पार्टनर देखकर हंसता है या रोने का मजाक उड़ाता है, तो इसका मतलब है कि वह आपकी भावनाओं को कद्र नहीं करता है।

मजाक संवेदनशील बातों पर होता है

अगर पार्टनर आपके रंग-रूप, बॉडी, फैमिली या आपकी पर्सनल चीज को लेकर मजाक करता है और आपको असहज या असुरक्षित महसूस होता है, तो यह बिल्कुल सही नहीं है।

सीरियस बातें टालने के लिए मजाक करना

रिश्ते में कई बार लोग अपनी गलती को छिपाने के लिए मजाक करने लग जाते हैं ताकि सीरियल बातों से वह बच सकें।

इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत बनाता है 2-2-2 रूल, आप भी जानें

संभलने का समय कैसे पहचानें?

Partner makes fun of me often,

अगर आपको अपने पार्टनर का मजाक डर या परेशानी लगने लगे, तो समझ जाए कि सावधानी बरतने का समय आ गया है। कुछ आसान तरीके हैं जिससे आप इस सिचुएशन को संभाल सकती हैं।

  • अगर आपको पार्टनर के मजाक से दुख पहुंचता है या बुरा लगता है, तो अपनी फीलिंग्स को दबाने की जगह उसे बताना जरूरी है।
  • जब आपको लगने लगे कि एक ही मजाक हर बार हो रहा है और यह आपके खिलाफ हमले जैसा लग रहा है, तो पार्टनर से खुलकर बात करें।
  • अगर आपका साथी आपके फेस या बॉडी को लेकर मजाक करता है, तो आपको साफ-साफ करना होगा कि यह बॉडी शेमिंग है और आपको इस तरह का मजाक पसंद नहीं है।
  • अगर आप बहुत परेशान हैं या समझ नहीं पा रहे कि क्या करें, तो दोस्तों, परिवार या किसी सलाहकार से बात करें। बाहर से मिलने वाली राय आपकी मदद कर सकती है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP