आईएएस गरिमा अग्रवाल 2 बार क्लियर कर चुकी हैं यूपीएससी, जानें उनका सफरनामा

IAS Garima Agrawal Biography: आईएएस गरिमा अग्रवाल 2 बार यूपीएससी क्लियर कर चुकी हैं।  इस आर्टिकल में जानें उनका फर्श से अर्श तक का सफरनामा। 

 
ias garima agrawal story in hindi

IAS Garima Agrawal Biography: यूपीएससी क्लियर कर आईएएस बनने वाले अफसरों के जीवन से जुड़े किस्से लोगों को बहुत इंस्पायर करते हैं। कुछ उम्मीदवार तो ऐसे भी होते हैं, जो दूसरे क्षेत्रों में नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करते हैं। आईएएस गरिमा अग्रवाल का नाम भी इन्ही अफसरों की लिस्ट में शामिल हैं। वो 2 बार यूपीएससी क्लियर कर आईपीएस और फिर आईएएस बन चुकी हैं।

जानें आईएएस गरिमा अग्रवाल के बारे में

आईएएस गरिमा अग्रवाल मध्यप्रदेश से हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मध्यप्रदेश के खरगोन से पूरी की। शुरुआत से ही गरिमा पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं। इसके बाद उन्होंने आईआईटी हैदराबाद से स्नातक की पढ़ाई की और अपने कौशल को बढ़ाने के लिए जर्मनी में इंटर्नशिप की। (पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप)

2 बार क्लियर कर चुकी हैं यूपीएससी

आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। जमकर तैयारी करने के बाद उन्होंने पहले प्रयास में साल 2017 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 240वीं रैंक हासिल की। इसके बाद उन्होंने और मेहनत करने का फैसला लिया। 2018 में उन्होंने 40वीं रैंक हासिल की।

कैसे की थी तैयारी?

गरिमा ने दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों वो प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी अलग-अलग नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बहुत बार मुख्य परीक्षा में भी पूछ लिए जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने राइटिंग स्पीड और मोक टेस्ट पर भी फोकस करने की सलाह दी।

धैर्य के साथ करें तैयारी

बता दें यूपीएससी की तैयारी करते वक्त बहुत से उम्मीदवार अक्सर निराश हो जाते हैं। ऐसा होने से पढ़ाई पर फोकस रख पाना मुश्किल हो जाता है। हमेशा धैर्य के साथ करें तैयारी और अपनी असफलताओं से कुछ नया सीखने का प्रयास करें।

इसे भी पढ़ेंःUPSC CSE 2022 Topper: जानिए कौन हैं इश‍िता किशोर जिन्होंने किया यूपीएससी एग्जाम टॉप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP