Husband Wife Shayari in Hindi: रिश्ते निभाने के लिए सिर्फ साथ रहना ही काफी नहीं होता, कभी-कभी लफ्जों में छुपा प्यार भी बयां करना जरूरी होता है। आपका हमसफर जब हर स्थिति में आपका साथ दे और आपका सहयोग करे, तो उसे यह बताना भी जरूरी है कि वह आपके लिए कितना खास है।
तो क्यों न इस बार अपने जज्बातों को किसी खास शायरी के जरिए बयां किया जाए? ऐसी शायरियां जो आपके रिश्ते में मिठास भर दें, दिल की बातें दिल तक पहुंचा दें और उस अनकहे प्यार को भी कहने का मौका दे दें।
हस्बैंड वाइफ स्टेटस की इन हिंदी (Husband Wife Status in Hindi)
1. सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है !
I Love My Wife !
2. जिंदगी में कुछ न पा सकें
तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है !
I Love You My Husband !
3. तुमसे शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम पर ही खत्म होती है हर रात
तुम हो मेरी जिन्दगी की वजह
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर बात !
I Love My Dear Wife !
हस्बैंड वाइफ कोट्स की इन हिंदी (Husband Wife Quotes in Hindi)
4. तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं !
I Love You My Husband !
5. ना तू कहता है, ना मैं कहती हूं,
फिर भी हर बात दिल से होती है।
शब्दों से नहीं, आंखों से बात होती है,
पति-पत्नी की मोहब्बत यूं ही खास होती है।
6. ना मैं तुझे खोना चाहता हूं
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक है सांसे मेरी इस जिंदगी की
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूं !
I Love You My Dear Wife !(वेडिंग एनिवर्सरी बधाई संदेश)
7. मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे
ब ने मिलन करा दिया आपसे
बोला यहीं अनमोल है सबसे!
I Love You My Husband !
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
8. कुछ और नहीं चाहिए खुदा से
तुम मिलो हो ये क्या कम है
खुशियों से मेरा दामन भर गया है
अब जिन्दगी में नहीं कोई गम है !
I Love You My Dear Wife !
हस्बैंड वाइफ शायरी की इन हिंदी (Husband Wife Shayari in Hindi)
9. सपनों से भरी ये जिंदगी तुझसे है
हर खुशी, हर चाहत अब बस तुझसे है
तेरे बिना ये दिल कहीं लगता नहीं
क्योंकि मेरी सारी दुनिया अब बस तुझसे है !
I Love You My Husband !
10. मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में !
I Love You My Dear Wife !
11. परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादें आपकी हमारी सांसों में है
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी सांसों में है !
I Love You My Husband !
इसे भी पढ़ें:Love Quotes for Husband: इन रोमांटिक मैसेज के जरिए अपने पति से कीजिए प्यार का इजहार
12. आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो !
I Love You My Dear Wife !
13. मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम !
I Love You My Husband !
14. तू मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत ख्वाब है
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी है !
I Love You My Dear Wife !
15. हमसफर क्या होता है, तुमसे सीखा है,
हर लम्हा तुम्हारे साथ जीना सीखा है।
ना शिकवा, ना कोई गिला रहा,
तुम मिले तो हर दर्द में भी सुकून मिला।
I Love You My Dear Wife !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों