धोने के बाद भी अगर आपके तौलिए से एक अजीब सी पुरानी या फफूंद जैसी बदबू आती है, तो यह एक आम समस्या है। यह अक्सर बैक्टीरिया, फफूंद और नमी के कारण होता है। भले ही आप उन्हें कितनी भी अच्छी तरह से धो लें। ये सूक्ष्मजीव तौलिए के रेशों में फंस जाते हैं और बदबू पैदा करते हैं, जिसकी वजह से तौलिए को इस्तेमाल करने का मन नहीं करता है। यह आपकी त्वचा के लिए भी हानिकारक हो सकती है। साफ दिखने वाले तौलिए में भी अगर बदबू है, तो समझ लीजिए कि उसमें बैक्टीरिया छिपे हो सकते हैं। यह जरूरी है कि हम अपने तौलियों को सिर्फ साफ ही नहीं, बल्कि 'बैक्टीरिया-फ्री' भी रखें। ऐसा करने से बदबू तो दूर होगी ही, साथ में आपकी त्वचा भी स्वस्थ रहेगी और तौलियों की उम्र भी बढ़ेगी। तौलिए को तरोताजा और साफ रखने के लिए आपको महंगे क्लीनर या जटिल तरीकों की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां 3 ऐसे आसान और प्रभावी टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने तौलिए को पूरी तरह से बैक्टीरिया-फ्री और एकदम फ्रेश रख सकती हैं। आइए जानते हैं, कैसे..
तौलिए को बैक्टीरिया फ्री रखने के लिए 3 आसान टिप्स
अपने तौलियों को बैक्टीरिया और बदबू से मुक्त रखने के लिए, आप इन सरल और प्रभावी घरेलू उपायों को अपना सकती हैं, जिनमें नींबू के छिलकों का उपयोग भी शामिल है।
नींबू के छिलके और सिरके का जादू
- नींबू के छिलके में मौजूद सिट्रिक एसिड और सिरका दोनों ही प्राकृतिक क्लीनर और एंटी-बैक्टीरियल गुण रखते हैं।
- इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपनी वॉशिंग मशीन में तौलिए डालें।
- अब, एक कप सफेद सिरका और कुछ नींबू के छिलके को मशीन के डिटर्जेंट डिब्बे में डाल दें।
- तौलियों को गर्म पानी में सामान्य वॉश साइकिल पर धोएं। गर्म पानी बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है।
- पहला वॉश पूरा होने के बाद, तौलियों को मशीन में ही रहने दें।
- अब, मशीन में आधा कप बेकिंग सोडा डालें और फिर से गर्म पानी में एक और वॉश साइकिल चलाएं। बेकिंग सोडा बची हुई बदबू और गंदगी को सोख लेता है।
सिरका और नींबू के छिलके बैक्टीरिया और फफूंद को खत्म करते हैं, जबकि बेकिंग सोडा किसी भी बची हुई बदबू को बेअसर करता है। यह डबल वॉश तौलिए को पूरी तरह से साफ और ताजा कर देता है।
इसे भी पढ़ें-होटल के टॉवल की तरह बनाना चाहती हैं घर के तौलिए को स्मेल फ्री, तो अजमाएं ये तरीके
गहरी सफाई और ताजगी के लिए बेकिंग सोडा और नींबू
- यह तरीका उन तौलियों के लिए बहुत अच्छा है जिनमें गहरी बदबू जमी होती है।
- तौलिए को साफ करने के लिए एक बड़ी बाल्टी या टब में गर्म पानी भरें।
- उसमें एक कप बेकिंग सोडा और दो से तीन नींबू का रस या कटे हुए नींबू के स्लाइस डालें।
- तौलियों को इस घोल में कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक भिगोकर रखें। यदि बदबू बहुत ज़्यादा है, तो आप उन्हें कुछ घंटों के लिए भी छोड़ सकती हैं।
- भिगोने के बाद, तौलियों को सामान्य तरीके से वॉशिंग मशीन में धो लें।
बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक डीओडोराइज़र है जो बदबू को सोख लेता है, और नींबू का रस अपने अम्लीय गुणों के कारण बैक्टीरिया को मारता है और एक ताजी खुशबू भी जोड़ता है। यह मिश्रण तौलिए के रेशों में गहराई तक घुसकर जमी हुई गंदगी और बदबू को हटाता है।
इसे भी पढ़ें-डेली इस्तेमाल होने वाली तौलिया को धूप में सुखाने के बाद भी आ रही है बदबू, इन टिप्स से करें दूर
धूप में सुखाएं और तुरंत स्टोर करें
- सही तरीके से सुखाना बैक्टीरिया और फफूंद को पनपने से रोकने का सबसे महत्वपूर्ण कदम है
- तौलियों को धोने के तुरंत बाद, उन्हें खुली और सीधी धूप में सुखाएं। सूरज की पराबैंगनी किरणें एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक के रूप में काम करती हैं और बैक्टीरिया को मारती हैं।
- यदि धूप उपलब्ध न हो, तो तौलियों को अच्छी तरह हवादार जगह पर सुखाएं, जहाँ हवा का संचार अच्छा हो।
- तौलियों को तब तक न मोड़ें या स्टोर न करें जब तक वे पूरी तरह से सूख न जाएं। थोड़ी सी भी नमी बदबू और फफूंद का कारण बन सकती है।
- जैसे ही तौलिए पूरी तरह सूख जाएं, उन्हें अलमारी में स्टोर कर दें। उन्हें देर तक नम रहने न दें।
- नमी बैक्टीरिया और फफूंद के पनपने के लिए आदर्श वातावरण है। धूप और हवा नमी को जल्दी हटाते हैं और प्राकृतिक रूप से कीटाणुशोधन करते हैं।
इसे भी पढ़ें-तौलिए के किनारों पर क्यों बनी होती हैं पट्टियां? इस्तेमाल करने के बाद भी नहीं पता होगा कारण
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों