herzindagi
how to wash linen saree at home

How to Wash Linen Sarees: इस तरह धोएं लिनेन की साड़ी, सालों साल लगेगी नई

How to Care for Linen Fabric: क्या आप अपनी लिनेन की साड़ी को बाकी साड़ियों के साथ धो देती हैं? चलिए आज आपको लिनेन साड़ी को धोने से लेकर स्टोर करने के टिप्स इस आर्टिकल में जानें।
Editorial
Updated:- 2023-05-15, 15:00 IST

How to Store Linen Sarees: लिनेन साड़ी गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला फैब्रिक है। यह कॉटन से ज्यादा ड्यूरेबल फैब्रिक होता है। यह ईको-फ्रेंडली कपड़ा है और गर्मियों में चिलचिलाती धूप से आपके शरीर को ठंडा रखता है। अब साड़ियां तो हम अपनी वॉर्डरोब में भरते रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फैब्रिक के हिसाब से साड़ी के रख-रखाव के अलग-अलग तरीके होते हैं। कुछ साड़ियों को सिर्फ ड्राई क्लीन किया जाता है, किसी को हाथ से धोने की सलाह दी जाती है। इसी तरह कुछ साड़ियों को बाकी साड़ी से अलग धोने के लिए कहा जाता है।

अगर आपके पास लिनेन की साड़ियां हैं तो क्या आप उन्हें सही तरह से धोती हैं? सही से स्टोर करके वॉर्डरोब में रखती हैं या फिर ऐसे ही अलमारी में ठूंस देती हैं। लिनेन फैब्रिक को कैसे धोना चाहिए और उसकी देखभाल कैसे करनी चाहिए यह अगर आपको भी नहीं पता तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

लिनेन फैब्रिक की पूरी जानकारी रखें

know about linen fabric

  • सबसे पहले तो आपको लिनेन कपड़े के बारे में पता होना चाहिए। ध्यान रखें कि लिनेन एक हल्का कपड़ा है।
  • लिनेन फ्लैक्स फाइबर (फ्लैक्स के फाइबर्स को फ्लैक्स के पौधे के तने की छाल या स्किन से निकाला जाता है।) से बनाया जाता है और इससे हवा आराम से आर-पार हो सकती है। इसे ड्रेप करना भी आसान होता है।
  • यह एक ईको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल फैब्रिक है, जिसकी वजह से यह महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है।

इसे भी पढ़ें: साड़ी पहनने की हैं शौकीन, तो जान लें तरह-तरह के फैब्रिक्स के बारे में

कैसे धोएं लिनेन की साड़ी?

how tips to wash linen sarees at home

  • लिनेन की साड़ी को धोने के लिए पहले इसे अलग से 5-10 मिनट के लिए सेंधा नमक के साथ ठंडे पानी में भिगो दें ताकि धोने के दौरान और बाद में ज्यादा रंग न निकले (लिनेन के कपड़े धोने के टिप्स)।
  • पहले 2-3 धुलाई के दौरान थोड़ा-सा रंग निकलेगा जो सामान्य है। इससे साड़ी का रंग फीका नहीं पड़ेगा। लिनेन से कलर ब्लीडिंग इसलिए होती है क्योंकि यह रंगाई प्रक्रिया के दौरान चढ़े ज्यादा रंग को हटाता है।
  • ठंडे पानी में कोई हल्का डिटर्जेंट या एक शैम्पू मिलाएं। लिनेन की साड़ी नरम और हल्के वजन की होती है, इसलिए किसी कठोर डिटर्जेंट का उपयोग न करें।
  • आपको साड़ी को धीरे से हाथ से धोना होगा। फैब्रिक के जिस भी हिस्से पर गंदगी या दाग दिख रहे हैं बस उस जगह पर थोड़ा बदलाव डालें।
  • एक बार जब आप अपनी लिनेन की साड़ी को धो लें, तो इसे बहुत ज्यादा न निचोड़ें। इससे मुलायम कपड़ा खराब हो सकता है।
  • साड़ी को धोने के बाद इसे तेज धूप के नीचे सुखाने की बजाय छाया में सुखाएं। इससे आपकी साड़ी का रंग जल्दी फीका नहीं पड़ेगा।

लिनेन की साड़ी को आयरन कैसे करें?

  • अगर आप साड़ी को प्रेस करना चाहती हैं, तो आयरन को लो-टेम्परेचर सेटिंग पर इस्तेमाल करें।
  • अगर आपने साड़ी प्रेस करने के लिए बाहर दी है, तो उन्हें भी पहले यह बात समझा दें (स्‍टार्च लगी कॉटन साड़ी को कैसे करें आयरन)।
  • चूंकि फैब्रिक हल्का होता है तो आयरन का हाई टेम्परेचर आपके कपड़े को जला सकता है।

इसे भी पढ़ें: घर पर ऐसे वॉश कर सकती हैं सिल्क साड़ी, चमक और कलर रहेगा बरकरार

लिनेन साड़ी को कैसे स्टोर करें?

how to store linen sarees

  • लिनेन की साड़ियां अपने वजन से 20% तक नमी सोख लेती हैं। ध्यान रखें कि इसे ऐसी जगह से दूर रखें जहां नमी हो।
  • लिनेन की साड़ी को बार-बार एक ही तह पर मोड़ने से बचें। इससे एक जगह पर हमेशा के लिए क्रीज पड़ जाएगी और साड़ी खराब हो सकती है।
  • इसे स्टोरिंग बैग में तह करके रखें या फिर सबसे अच्छा तरीका है कि लटकाकर रखें।
  • साड़ियों को सावधानी से फोल्ड करके कॉटन बैग में स्टोर करें।
  • आपको ध्यान रखना चाहिए कि लिनेन एक ऐसा फैब्रिक है जो हर बार धोने के बाद बेहतर होता जाता है। इस कपड़े पर स्टार्च नहीं लगाना चाहिए।
  • यह कपड़े की सॉफ्टनेस पर असर डाल सकता है।

अगर आपके पास भी लिनेन की साड़ियां हैं तो इन टिप्स का ध्यान रखें और अपनी साड़ियों को खराब होने से बचाएं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।