
Hacks to Wash Sofa Covers: नया सोफे बेहद खूबसूरत दिखता है, लेकिन सोफा जैसे-जैसे पुराना होता जाता है उसी शो खत्म हो जाती है। इसका एक बहुत बड़ा कारण सोफे का कवर भी है। दरअसल सोफे के कवर का कपड़ा अलग होता है, जिसे साफ करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आपके सोफे का कवर चमक उठेगा।

सोफे के कवर को कभी भी वॉशिंग मशीन में डालकर ना धोएं। ज्यादातर सोफे के कपड़े को धागों को जोड़कर बनाया गया होता। ऐसे में कवर के एक हिस्से के खराब होने से पूरा कवर खराब हो जाता है। सोफे के कवर को हमेशा हाथ से धोएं।
इसे भी पढ़ेंः Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
अच्छा रहेगा कि आप सोफे के कवर को साबुन की जगह डिटर्जेंट से धोएं। दरअसल बहुत बार हम सोफे के कवर पर साबुन लगाकर उसे ब्रश से धो लेते हैं, जो गलत है। ब्रश से धोने से कवर का टेक्सचर खराब हो जाता है।

सोफे के कवर पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप कवर को कम से कम आधे घंटे के लिए पानी में रखें। अब 1 कटोरी पानी लेकर उसमें आधा नींबू का रय या 2 चम्मच सिरका लें और उसमें बेकिंग सोडा मिला दें। अब इस घोल को दाग पर डालें और रब करें। इस ट्रिक से आपके सोफे का कवर अच्छे से चमक उठेगा।
इसे भी पढ़ेंः सफाई की ये बुरी आदतें अगर आपमें भी हैं तो तुरंत बदलें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।