herzindagi
image

हैवी चादर धोने में आती है परेशानी? अब बिना झंझट इन तरीकों से तुरंत कर सकती हैं क्लीन

भारी-भरकम चादरें धोना बहुत बड़ा टास्क होता है। खासकर जब वे मशीन में फिट न हों या हाथों से धोना मुश्किल लगे, तो चादर को साफ करना मुसिबत से कम नहीं लगता है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां कुछ ऐसे आसान और प्रभावी तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपनी भारी चादरों को बिना किसी झंझट के तुरंत साफ कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 20:43 IST

अक्सर, जब बात घर की सफाई की आती है, तो भारी-भरकम चादरें धोना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। खासकर जब आपके पास वॉशिंग मशीन न हो या चादर इतनी मोटी और भारी हो कि मशीन में फिट ही न आए। ऐसे में, हाथों से रगड़-रगड़ कर धोना एक थका देने वाला काम लगता है, और डिटर्जेंट का बार-बार इस्तेमाल करना महंगा पड़ता है। क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी भारी रजाई कवर, मोटे कम्फर्टर की चादरों या सुंदर कढ़ाई वाली चादरों को देखकर सोच में पड़ जाती हैं कि इन्हें साफ कैसे किया जाए, तो अब आपकी यह परेशानी खत्म होने वाली है।

भारी या कढ़ाई वाली चादरें धोना अक्सर एक बड़ा काम लगता है। एक तो ये मशीन में ठीक से फिट नहीं हो पाती हैं और दूसरा ये कि इन्हें हाथों से धोने में काफी थकान हो जाता है। ऐसे में, आज हम आपके लिए ऐसे आसान तरीके लेकर आए हैं, जिनसे आप अपनी सबसे भारी चादरों को भी बिना किसी डिटर्जेंट और बिना वॉशिंग मशीन के सिर्फ 10-15 मिनट में तुरंत साफ कर सकती हैं। ये तरीके आपके समय और पैसे बचाने में भी आपके काम आएंगे। दरअसल, ये नुस्खे बेहद कारगर हैं। तो आइए, इन भारी चादरों को बिना किसी झंझट के साफ करने के तरीके जान लेते हैं।

बाथटब या बड़ी बाल्टी का इस्तेमाल करें

  • अगर आपके पास वॉशिंग मशीन नहीं है या आपकी चादर मशीन के लिए बहुत भारी है, तो बाथटब या कोई बड़ी बाल्टी सबसे अच्छा विकल्प है।
  • बाथटब या बड़ी बाल्टी को गुनगुने पानी से आधा भर लें। इसमें, शैंपू डालें और अच्छी तरह मिला लें।
  • चादर को पानी में पूरी तरह डुबो दें और इस पानी में अच्छी तरह भीगा दें।
  • इसे कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे के लिए भिगो दें ताकि गंदगी ढीली पड़ जाए।
  • अब, अगर आप बाथटब में धो रहे हैं, तो पैरों से चादर को धीरे-धीरे मसलें या हाथों से पानी में हिलाते हुए निचोड़ें। दाग वाली जगहों पर थोड़ा और डिटर्जेंट लगाकर हल्के ब्रश से रगड़ सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- खाना खाते वक्त बिस्तर पर गिर गई सब्जी, इस 1 पेस्ट से साफ कर सकती हैं जिद्दी दाग... काम होगा आसान

  • गंदा पानी निकाल दें और चादर को साफ पानी से तब तक खंगालें जब तक सारा झाग निकल न जाए।
  • चादर को निचोड़ने के लिए, उसे गोल लपेटकर या मोड़कर धीरे-धीरे दबाएं ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए।

bathtub uses

प्रेशर वॉशर या गार्डन होज का उपयोग

  • यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिनके पास बगीचा या खुली जगह है। यह भारी गंदगी वाली चादरों के लिए भी बहुत प्रभावी है।
  • चादर को किसी साफ और सपाट सतह पर फैला दें जैसे साफ फर्श या बड़ी मेज पर।
  • चादर के दाग वाली जगह पर सीधा विनेगर छिड़कें।
  • गार्डन होज या कम प्रेशर वाले प्रेशर वॉशर का उपयोग करके चादर को अच्छी तरह से गीला करें और विनेगर को घुसने दें।
  • अब, हल्के ब्रश से दागों को रगड़ें।
  • अंत में, पूरे चादर को साफ पानी से तब तक धोएं। फिर, इसे सूखने के लिए फैला दें।

इसे भी पढ़ें- बेड पर नई चादर डालते ही बच्चों ने लगा दिया है खाने का दाग, तो बिना धोए इस तरह करें साफ

ड्राई क्लीनिंग किट का इस्तेमाल

easy ways to clean heavy bedsheet

  • अगर आपकी चादर बहुत भारी है और आप उसे पूरी तरह से धोना नहीं चाहती हैं या उस पर केवल कुछ दाग लगे हैं, तो ड्राई क्लीनिंग किट एक अच्छा विकल्प है।
  • बाजार में मिलने वाली होम ड्राई क्लीनिंग किट खरीदें।
  • किट के निर्देशों का पालन करें। आमतौर पर, इसमें दाग हटाने वाला घोल और एक बैग होता है।
  • दाग वाली जगह पर घोल लगाएं और फिर चादर को दिए गए बैग में डालकर ड्राई क्लीनर के साथ कुछ देर घुमाएं।
  • यह तरीका विशेष रूप से उन चादरों के लिए है जिन्हें बार-बार धोया नहीं जा सकता या जो नाजुक फैब्रिक के होते हैं। इसके बाद, इसे अच्छी तरह मोड़कर रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- इस वजह से रहती है आपकी सफेद बेडशीट पीली, इन तरीकों से रखें चमक बरकरार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।