How To Save Mobile Data Usage Whatsapp Trick: वॉट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा यूज होने वाले पर्सनल चैट ऐप्लीकेशन्स में से एक है। रोजाना करोड़ों-अरबों लोग इसका इस्तेमाल मैसेज शेयर करने के लिए करते हैं। वॉट्सऐप ना केवल आपको मैसेजिंग की सुविधा देता है, बल्कि यह वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन पेमेंट का भी ऑप्शन एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करता है। वॉट्सऐप आए दिन यूजर्स की जरूरत के हिसाब से खुद को अपडेट करता रहता है और नए फीचर्स लॉन्च करता है। अगर आप वॉट्सऐप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ इसके ही इस्तेमाल से आपका डाटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है, तो आज हम आपको एक ऐसी शानदार ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आप छोटे रिचार्ज में भी आराम से वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए जानें, किसी सेटिंग की मदद से हम वॉट्सऐप को ज्यादा डाटा खर्च किए बिना भी इस्तेमाल कर सकते हैं?
इन कामों को आसान बनाता है वॉट्सऐप
वॉट्सऐप ना केवल मैसिजिंग की सुविधा देता है, बल्कि इससे कॉल करना भी आसान है। इससे बिना फोन बैलेंस के भी कॉल की जा सकती है। इसके अलावा आप इससे फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की भी सुविधा देता है, जिससे आप बिना किसी डर के अपनी हर बात दूसरे व्यक्ति से वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं। अक्सर ज्यादा फोटो या वीडियो शेयर करने और वीडियो-ऑडियो कॉल करने से डाटा जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में आप एक छोटी-सी सेटिंग ऑन करके कम डाटा में ही वॉट्सऐप चला सकते हैं।
इस सेटिंग को करें ऑन
- इस सेटिंग के लिए सबसे पहले अपना वॉट्सऐप खोलें। स्क्रीन पर आपको 3 डॉट्स दिखाई देंगे।
- 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स के ऑप्शन में जाएं। इसके बाद, आपको अगला ऑप्शन स्टोरेज और डेटा का दिखेगा।
- आगे आपको नेटवर्क यूज पर जाना है। इसी के ठीक नीचे Use Less data for Calls के ऑप्शन में जाएं।
- अगर ये ऑप्शन डिसेबल हो रखा है, तो इसे फटाफट ऑन करें। इस फीचर के ऑन होते ही आपका डाटा स्टोर होने लगेगा।
- इस तरीके से डाटा इस्तेमाल के बाद भी कम खर्च होगा।
पिक्चर क्वालिटी को करें सेट
- पिक्चर क्वालिटी की वजह से भी डाटा की खपट काफी बढ़ जाती है।
- ऐसे में सेटिंग्स में ही Use Less data for Calls के नीचे आपको मीडिया अपलोड क्वालिटी का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
- इसमें आपको स्टैंडर्ड क्वालिटी और HD क्वालिटी का विकल्प दिखेगा।
- डाटा को सेट करने लिए आपको स्टैंडर्ड क्वालिटी के विकल्प पर जाना है। HD Quality चुनने पर आपका डाटा बहुत ज्यादा खर्च होगा।
यह भी देखें- WhatsApp पर जल्द ही एक्टिव होने वाला है यह खास फीचर, आप भी जान लें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों