
संवाद ऐप भारत सरकार द्वारा विकसित एक मैसेजिंग ऐप है, जो सुरक्षा के मामले में वॉट्सऐप को पीछे छोड़ सकता है। यह ऐप DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) द्वारा विकसित किया गया है और इसे "Trust Assurance Level (TAL) 4" प्रमाणन प्राप्त है, जो High level का सुरक्षा प्रमाणन है।
असल में वॉट्सऐप से सूचना लीक होने के खतरे को ध्यान में रख कर देसी मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप Samvad साल 2021 में काफी चर्चा में बना रहा। उस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि भारत में व्हाट्सएप जैसे दो मैसेजिंग ऐप का बीटा टेस्ट हो रहा है। उनमें से एक ऐप का नाम संवाद ऐप (Samvad app) और दूसरे का नाम संदेश (Sandesh) था। अब Samvad को लेकर खबर यह है कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने संवाद ऐप को हरी झंडी दे दी है।
Samvad app developed by CDoT for IN was security tested by DRDO and cleared for Trust Assurance Level(TAL) 4. The app which runs on Android and iOS provides Voice and text messaging with end to end security.@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD@indiannavypic.twitter.com/Vc69fUKGUf
— DRDO (@DRDO_India) February 16, 2024
DRDO ने हाल ही में एक्स पर एक ट्वीट में घोषणा की कि संवाद एप, जिसे CDoT (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) द्वारा विकसित किया गया है, ने DRDO की सिक्योरिटी टेस्ट और ट्रस्ट एस्योरेंस लेवल (TAL) 4 को पास कर लिया है। यह TAL 4 प्रमाणन प्राप्त करने वाला पहला भारतीय मैसेजिंग ऐप है। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर उपलब्ध है और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड संवाद के साथ वॉयस और टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें: Tech Tips: WhatsApp के इस नए फीचर से अब एप में ही बना पाएंगे नोट्स
संवाद ऐप में भेजे गए सभी संदेशों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित किया जाता है, जिसका मतलब यह है कि केवल आप और आपके कॉन्टैक्ट में शामिल लोग ही उन मैसेज को पढ़ सकते हैं।
अगर आप इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हैं, तो भी आप संवाद ऐप का इस्तेमाल करके संदेश भेज और प्राप्त कर सकते हैं। आप 500 सदस्यों तक के साथ ग्रुप चैट बना सकते हैं।

आप संवाद ऐप का इस्तेमाल करके दस्तावेज, फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल शेयर कर सकते हैं। आप संवाद ऐप का इस्तेमाल करके वॉयस और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Whatsapp स्टेटस में सबको सुनाई देगी आपकी आवाज, जानें Voice Status लगाने का तरीका
संवाद ऐप का इस्तेमाल करने के लिए, आपको CDoT की वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा। आपको अपना नाम, फोन नंबर और ओटीपी (One Time Password) दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। ध्यान दें कि फिलहाल, यह ऐप सामान्य यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जब यह रिलीज होगा तो आप इसे अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करके उपयोग कर सकेंगे। इसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप्स के साथ टक्कर देने की उम्मीद है।

हालांकि, अगर आप एक सुरक्षित और भरोसेमंद मैसेजिंग ऐप की तलाश में हैं, तो DRDO की तरफ से जारी संवाद ऐप एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।