Pumice Stone Cleaning Hacks:घर की सफाई करना मुश्किलभरा काम होता है। लेकिन कुछ ऐसे घरेलू सामान हैं, जिन्हें हम अपनी रोजमर्रा की सफाई में मददगार बना सकते हैं। एक ऐसा ही आइटम है, पुराना प्यूमिक स्टोन। जी हां, प्यूमिक स्टेन। आमतौर पर हम सभी इसका इस्तेमाल पैर की फटी एड़ियों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
अब ऐसे में प्यूमिक स्टोन के खराब हो जाने पर इसे बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि पुराने और घिस चुके इस स्टोन का दोबारा से यूज घरेलू काम करने के लिए कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बेकार प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल घर की सफाई में कैसे कर सकती हैं। इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
प्यूमिक स्टोन का घर के कामों में करें इस्तेमाल
प्यूमिक स्टोन का उपयोग इंटीरियर को चमकदार बनाने, पुराने टॉयलेट या बाथटब की जंग हटाने, और यहां तक कि ग्राउंड-इन गंदगी को भी हटाने के लिए किया जा सकता है। अगर आपके पास भी पुराना प्यूमिक स्टोन पड़ा है, तो उसे फेंकने के बजाय नीचे बताए गए टिप्स से घर की सफाई को और भी आसान बनाएं।
इसे भी पढ़ें-वॉशिंग मशीन में धोने से खराब हो सकते हैं सॉफ्ट टॉय, किचन में इस्तेमाल होने वाली इन चीजों से करें गंदे खिलौने साफ
स्नानघर की सफाई (Bathroom Cleaning)
बेकार हुए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल बाथरूम में टाइल्स,सिंक और शौचालय की सफाई के लिए किया जा सकता है। यह कड़ी धूल, जंग या दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है। चलिए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल
- सबसे पहले पुराने प्यूमिक स्टोन को हल्का गीला करें।
- अब इसे शौचालय के किनारे, सिंक या टाइल्स पर रगड़ें।
- इसके इस्तेमाल से बाथरूम में लगे जंग या कठोर दाग हट सकते हैं।
फर्श की सफाई (Floor Cleaning)
फर्श पर जमी गंदगी या गहरे दागों को हटाने के लिए आप प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर अगर फर्श पर कड़ी सतहें जैसे सीमेंट, टाइल्स या ग्रेनाइट हैं।
- इसके लिए प्यूमिक स्टोन को गीला करें और इसके बाद उसे फर्श पर लगे दागों पर हल्के हाथ से रगड़ें।
- ऐसा करने से फर्श पर ग्रीस या गंदगी आसानी से हट सकती है।
फर्श से कालिख हटाना (Removing Stubborn Stains)
- प्यूमिक स्टोन को गीला करके आप चूल्हे पर जमी गंदगी या कालिख को हटा सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में डिटर्जेंट लेकर उसमें बेकिंग सोडा और पानी डालकर एक घोल तैयार करें।
- अब गैस या चूल्हे के किनारे जो कालिख, ग्रीस जमी है, उसे हटाने के लिए प्यूमिक स्टोन की मदद ले सकते हैं।
- इसके बाद इसे हल्के हाथों से रगड़कर सतह पर जमे ग्रीस और कालिख को हटाएं।
टॉयलेट सीट की सफाई (Cleaning Toilet Seat)
टॉयलेट सीट पर जमी गंदगी या पानी के दाग को हटाने के लिए आप प्यूमिक स्टोन का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सीट के किनारे पर बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट का छिड़काव करें 10 मिनट के लिए छोंड़े। इसके बाद प्यूमिक स्टोन लेकर हल्के हाथों से टॉयलेट सीट पर रगड़ें और फिर पानी से धो लें।
इन चीजों को कर सकते साफ
अगर कपड़ों पर गोंद, चिपचिपे पदार्थ या अन्य कठोर दाग लग गए हों, तो प्यूमिक स्टोन से हल्के हाथ से रगड़ कर उन्हें हटाया जा सकता है। इसके अलावा आप गाड़ी के टायर्स, एग्जॉस्ट और अन्य सतहों की सफाई के लिए भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-सफाई के बाद भी आ रही है बाथरूम से गंदी बदबू, तो फटाफट करें ये 4 काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों