Gardening Tips: पान के पौधे में 1 कप डालें किचन में रखी यह Free की चीज, पत्तियों से लद सकती है बेल

Betel Leaf Plant Care Tips: पान के पौधे की अच्छी देखभाल और उसे हरा-भरा दिखाने के लिए उसमें खाद डालना बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में एक प्राकृतिक तरीका बताया गया है, जिसे अपनाकर आप पान के पौधे को स्वस्थ, घना और पत्तियों से लदा हुआ बना सकती हैं।
image

Betel Leaf Plant Care Tips: पान का पौध या बीटेल प्लांट सिर्फ घर की शोभा ही नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि यह बेहद शुभ भी माना जाता है। यही नहीं, इसकी पत्तियां कई औषधीय गुणों से भी भरपूर होती हैं। हालांकि, इसे घना और हरा-भरा रखना कई बार मुश्किल हो जाता है।

महिलाओं को अपने घर में पान का पौधा लगाकर उसकी हरी-भरी पत्तियों से घर को सजाना काफी पसंद होता है, लेकिन जब बेल में पत्तियां ही कम आने लगे या पौधा सूखने लगे, तो यह घर की खूबसूरत को भी खराब कर देते हैं। अगर आपका पान का पौधा भी सूख रहा है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी रसोई में एक ऐसी 'फ्री की चीज' मौजूद है, जिसे बस एक कप पान के पौधे में डालने से फायदा हो सकता है। इससे पान की पत्तियां भी हरी-भरी और लदी हुई दिख सकती हैं। तो आइए, जानते हैं कि कौन सी जादुई चीज पान के पौधे को हरा-भरा बनाने के लिए कारगर साबित हो सकती है।

पान के पौधे में डालें किचन में रखी यह एक चीज

paan ka paudha kaise lagaye

पान के पौधे के लिए दही एक अच्छा प्राकृतिक खाद का काम करता है। इसमें प्रोबायोटिक्स, लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, पोटेशियम और कई सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों की ग्रोथ और मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। यह मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है, जो पोषक तत्वों को पौधे के लिए अधिक सुलभ बनाते हैं। आइए जानते हैं कि दही से 1 कप घोल तैयार करके पान के पौधे में कैसे डालें, ताकि आपकी बेल पत्तियों से लद जाए।

इसे भी पढ़ें-हथेली से भी लंबे होंगे पान के पत्ते, जड़ में डालें ये एक चीज

पान के पौधे के लिए दही का घोल कैसे तैयार करें (How To Prepare Homemade Solution For Betel Leaf Plant)

  • एक खाली बर्तन या बाल्टी में 1 कप दही डालें। अब इसमें धीरे-धीरे 5-7 कप पानी मिलाएं।
  • एक छड़ी या चम्मच की मदद से दही और पानी को अच्छी तरह मिलाएं, ताकि दही की कोई गांठ न रहे और एक पतला, एक समान घोल बन जाए।
  • यदि आपके पास समय है, तो इस घोल को ढक्कन से ढक कर 24-48 घंटे के लिए किसी गर्म जगह पर (सीधी धूप में नहीं) रख दें। इससे दही में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया और बढ़ेंगे और घोल की पोषकता और प्रभावशीलता बढ़ जाएगी। यह फर्मेंटेशन एक हल्की खट्टी गंध देगा, जो सामान्य है। अगर तुरंत इस्तेमाल करना है तो इस स्टेप को छोड़ दें।

पान के पौधे में घोल डालने का तरीका (How to Use Curd in Pan Plant)

how to grow betel plant at home

  • घोल डालने से पहले सुनिश्चित करें कि पान के पौधे की मिट्टी सूखी न हो, हल्की नम हो। अगर मिट्टी बहुत सूखी है, तो पहले थोड़ा सा सादा पानी डाल दें।
  • अब तैयार दही के घोल में से लगभग 1 कप घोल (आपके पौधे के आकार के आधार पर, छोटे पौधे के लिए 1/2 कप भी पर्याप्त है) सीधे पौधे के तने के आसपास की मिट्टी में डालें।
  • घोल को पत्तियों या तने पर सीधे स्प्रे न करें, बल्कि इसे मिट्टी में ही डालें।घोल को मिट्टी में समान रूप से फैलने दें। यह जड़ों तक पहुंचकर पोषक तत्वों को पहुंचाएगा।
  • इस प्रक्रिया को महीने में एक बार दोहरा सकते हैं। अत्यधिक उपयोग से बचें, क्योंकि किसी भी चीज़ की अति नुकसानदायक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-पान के पत्ते होंगे हथेली जितने बड़े, बस जड़ में करें इस सफेद पानी का इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP