कॉर्नर स्पेस को यूं ही ना करें वेस्ट, इन पांच तरीकों से काम में लाएं

घर सजाते समय हमें हर स्पेस को मैक्सिमम तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, कई बार हम घर के कॉर्नर स्पेस को इस्तेमाल नहीं करते हैं। जिससे अपनी पसंद की हर चीज को घर का हिस्सा नहीं बना पाते हैं।

 
using ideas of corner space

आज के समय में अधिकतर लोग घर में पर्याप्त जगह ना होने की शिकायत करते हैं। उनके साथ ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे अपने घर के सभी स्पेस को इस्तेमाल नहीं करते हैं। इन्हीं में से एक है कॉर्नर स्पेस। जिसे अक्सर यूं ही खाली छोड़ दिया जाता है। हमें समझ ही नहीं आता है कि इस कॉर्नर स्पेस को किस तरह इस्तेमाल किया जाए।

how to use corner space in the house

कॉर्नर स्पेस आपके घर के लिए एक बेहद ही यूजफुल स्पेस होता है, जिसे आप कई अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकते हैं। इस कॉर्नर स्पेस की मदद से आप घर के इस हिस्से को आप अपनी पसंद का कोना बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ कॉर्नर स्पेस को यूटिलाइज करने के कुछ आइडियाज शेयर कर रहे हैं-

किड्स रूम का कॉर्नर स्पेस

अगर कॉर्नर स्पेस को यूटिलाइज करने की बात हो तो वह घर के नटखट बच्चों के बेहद काम आ सकता है। जी हां, यहां पर आप चॉकबोर्ड या फिर व्हाइट बोर्ड बनाएं। साथ ही, वहां पर एक फ्लोटिंग शेल्फ बनाएं। जिससे वहां पर चॉक व डस्टर रखा जा सके। इस तरह, यह कोना बच्चों का फेवरिट स्पेस बन जाएगा और वे वहां पर जी भरकर अपनी क्रिएटिविटी उकेर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: घर के खाली कोने को इन पांच तरीकों से करें इस्तेमाल

किचन का कॉर्नर स्पेस

अगर किचन का कॉर्नर स्पेस खाली पड़ा है तो ऐसे में आप वहां पर हैंगिंग पॉट भी लटका सकते हैं। इन हैंगिंग पॉट में आप पैन आदि आसानी से हैंग कर सकते हैं। इस तरह किचन में आपको स्पेस प्रोब्लम नहीं होगी। इसके अलावा, यहां पर आप कुछ हैंगिंग प्लांटर लगाकर हर्ब गार्डन भी तैयार कर सकते हैं। इन हर्ब्स की जरूरत आपको हर दिन किचन में होती ही है।

how to use corner space the house

लिविंग रूम का कॉर्नर स्पेस

लिविंग रूम के कॉर्नर स्पेस को कई अमेजिंग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप चाहें तो लिविंग रूम के कॉर्नर स्पेस में कोई आर्ट वर्क या फिर फ्रेम की गई तस्वीरों को बेहद खूबसूरती के साथ लगा सकती हैं। इसे लिविंग एरिया का ओवर ऑल लुक बदल जाता है। इसके अलावा, लिविंग रूम में ग्रीनरी एड करने के लिए कॉर्नर स्पेस में इनडोर प्लांट्स भी रखे जा सकते हैं।

बाथरूम का कॉर्नर स्पेस

अगर आपका बाथरूम छोटा है तो आपको कॉर्नर स्पेस को कई अलग-अलग तरीकों से यूटिलाइज करना चाहिए। मसलन, आप बाथरूम के कॉर्नर में फ्लोटिंग शेल्फ बनवा सकते हैं और उसे बाथरूम स्टोरेज व डेकोरेटिव आइटम्स रखने के लिए इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप बाथरूम के कॉर्नर में वैनिटी बनवाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: House Decoration Tips: अपने घर को बिल्कुल मुफ्त में सजा सकते हैं आप, जानें कैसे

how to use corner space

बनाएं पालतू का कॉर्नर स्पेस

अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं, तो आप कॉर्नर स्पेस को उसके लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप उस कॉर्नर में कंफर्टेबल बेड, खिलौने और फीडिंग स्टेशन बनाकर उनके लिए एक कॉर्नर डिज़ाइन करें। इतना ही नहीं, आप इस एरिया में पालतू की जरूरत का सामान भी रखें। इस तरह आपके घर में पालतू का सामान इधर-उधर नहीं फैलेगा और आप उसके लिए एक स्पेस अलग से डेडीकेट कर पाएंगे। तो अब आप भी अपने घर के कॉर्नर स्पेस को बिल्कुल भी वेस्ट ना करें और उसे कई अलग-अलग तरीकों से काम में लाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP