herzindagi
How To Fix A Stuck Door Knob

नहीं खुल रहा अलमारी का ताला, जंग से हो गया है जाम तो इन तरीकों से करें अनलॉक

How To Fix A Stuck Door Knob: अक्सर कई दिनों तक अलमारी का इस्तेमाल ना होने पर उसका लॉक जाम हो जाता है। ऐसे में मुसीबत बढ़ जाती है। अगर आपकी अलमारी का ताला भी जाम हो गया है, तो आप उसे कुछ आसान तरीकों से खुद ही खोल सकते हैं। आइए जानें, अलमारी का ताला जाम होने पर कैसे खोलें?
Editorial
Updated:- 2025-02-26, 11:00 IST

How to Open Jammed Metal Lock: अलमारी का इस्तेमाल घर का काफी सामान स्टोर करने के लिए किया जाता है। अलमारी का इस्तेमाल यदि बहुत दिनों तक ना किया जाए, तो कई बार उसका लॉक जाम हो जाता है। इस वजह से ताला खुलता ही नहीं है। इसकी वजह से लोग बहुत परेशान भी हो जाते हैं। अगर ताला ना खुले, तो अलमारी तोड़ने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में हजारों रुपयों का नुकसान हो सकता है। अगर आपका ताला भी जाम होने लगा है, तो अब आपको उसे तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

अगर आपकी अलमारी का ताला भी जाम हो जाए, तो आप उसे कुछ आसान तरीकों से खुद भी ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपका अब ताले वाले भइया को बुलाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानें, अलमारी के जाम ताले को कैसे खोलें?

यह भी देखें- बरसात में ताले पर लगे ज़ंग को हटाने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

जाम ताले में डालें तेल

put oil in jam lock

अगर आपका ताला जाम है, तो उसे खोलने के लिए आप सदियों पुराने तेल वाले नुस्खे की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक कीप में तेल डालें और उसे अलमारी के ताले वाले छेद में भरें। थोड़ी-थोड़ी देर में उसमें तेल डालें। इस तरीके से कुछ देर में आपका जाम ताला खुल जाएगा।

ग्रीस फ्री ल्यूब्रिकेंट 

आजकल बाजार में ग्रीस फ्री ल्यूब्रिकेंट काफी आसानी से मिल जाते हैं। इसकी मदद से भी आप खराब से खराब जाम ताले को भी फिर से ठीक कर सकते हैं। इसके लिए ताले के छेद में ग्रीस फ्री ल्यूब्रिकेंट डालें और 10 मिनट बाद चाबी से ताले को फिर से खोलने की कोशिश करें। इससे आपका ताला आराम से खुल सकता है। 

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मदद से भी आप किसी भी तरह के जाम ताले को खोल सकते हैं। इससे आप अलमारी के ताले को भी खोल सकते हैं। इसके लिए अलमारी के ताले वाले छेद में हाइड्रोजन पेरोक्साइड भर दें। कुछ देर इसे ऐसे ही छोड़ दें। 20 मिनट बाद कॉटन बड्स की मदद से लॉक के अंदर सफाई करने की कोशिश करें। अब चाबी से ताले को खोलें। 

डीजल या पेट्रोल आएगा काम

Diesel or petrol will work

अगर आपका ताला बहुत ही बुरी तरह से जाम हो गया है, तो उसे खोलने के लिए आप लॉक के अंदर डीजल या पेट्रोल डाल सकते हैं। ताले में डीजल या पेट्रोल डालकर कुछ देर के लिए उसे छोड़ दें। अब उसमें कुछ देर बारे चाबी लगाएं। इस तरीके से भी आसानी से आपका ताला खुल सकता है। 

यह भी देखें- जंग लगे स्क्रू और ताला खोलने में होती है मुश्किल तो इन तरीकों को अपनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Meta AI/Her Zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।