जब मन में आने लगे डिवोर्स का ख्याल तो कैसे करें पार्टनर से बात, जानें एक्सपर्ट से

यदि आप अपने पार्टनर से डिवोर्स को लेकर बात करना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में... 
how to talk about divorce
how to talk about divorce

शादी एक ऐसा बंधन है, जिसे सात जन्मों का माना जाता है। लेकिन आजकल लड़के लड़कियां इस प्यार के बंधन को एक जन्म भी नहीं चला पा रहे हैं। जी हां, शादी के बाद ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं, जब मन में यह ख्याल आने लगता है कि उन्हें अलग हो जाना चाहिए। यदि आपके मन में भी डिवोर्स का ख्याल आ रहा है और ऐसे में आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात करना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके काम आ सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अपने पार्टनर से डिवोर्स को लेकर कैसे बात करें।जानते हैं कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से...

कैसे करें अपने पार्टनर से डिवोर्स की बात

  • सबसे पहले आप सही समय और सही स्थान का चयन करें। बता दें कि ऐसी बातों के लिए माहौल एकदम शांत होना चाहिए और तनाव वाला वातावरण भी नहीं होना चाहिए। एक ऐसी जगह, जहां पर आप दोनों आराम से बैठकर बातें कर सकें और कोई आपको डिस्टर्ब ना करें।

divorce talk

  • बात करते वक्त आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है। ज्यादा गुस्सा, ज्यादा डर, उदास या निराशा जैसी भावनाएं आपके पार्टनर तक अपनी बात को पहुंचाने में रुकावट ला सकती हैं। ऐसे में आप अपनी बात को करते वक्त बिल्कुल सामान्य रहें।
  • जब भी आप अपने पार्टनर से इस विषय पर बात करें तो अपनी भावनाओं को और अपनी सोच को दोनों को स्पष्ट और ईमानदार तरीके से बताएं। यदि आपकी बातों में थोड़ी सी भी मिलावट महसूस हुई तो इससे सिचुएशन थोड़ी कॉम्प्लिकेटेड हो सकती है। ऐसे में अपनी बातों को स्पष्ट तरीके से और उदाहरण के साथ करें।

इसे भी पढ़ें -भारत में क्यों बढ़ रहे हैं तलाक? जानिए 11 बड़े कारण जो Divorce ट्रेंड को बढ़ा रहे हैं

  • जब आप डिवोर्स के विषय पर बात करें तो साथ में आप समाधान की भी बात करें। क्या अभी भी आपके रिश्ते में कोई उम्मीद बाकी है? क्या दोनों मिलकर इस रिश्ते को फिर से अच्छा कर सकते हैं? अगर ऐसा सवाल मन में आ रहा है तो इसका मतलब आप दोनों अभी भी ट्राई कर सकते हैं कि आपका रिश्ता पहले जैसा मजबूत हो जाए।

divorce tips

  • आप चाहें तो इस विषय पर बात करने के लिए किसी काउंसलर याथेरेपिस्ट की मदद भी ले सकती हैं। ऐसे में आप दोनों मिलकर समाधान नहीं निकल पा रहे हैं तब उनके पास जाकर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं और समाधान निकाल सकते हैं।

एक्सपर्ट की राय

डिवोर्स लेना बेहद मुश्किल फैसला होता है, लेकिन यदि रिश्ते में थोड़ी सी उम्मीद बाकी है तो इस फैसले पर विचार करने की जरूरत है। किसी रिश्ते को संभालना मुश्किल होता है पर नामुमकिन नहीं। ऐसे में थोड़े से प्यार, सूझबूझ और विश्वास से आप इस रिश्ते को मजबूत कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें -अगर तलाक के बाद पति हो जाए बेरोजगार, तो गुजारा भत्ता और बच्चे की देखभाल के लिए कैसे मिलेगा पैसा? जानिए क्या कहता है कानून

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP