सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए हम सभी थर्मल वियर कैरी करते हैं। इन्हें हम वॉर्मर भी कहते हैं। आजकल बाजार में सिंपल दिखने वाले वॉर्म्स के साथ ही डिजाइनर और महंगे वॉर्मर भी आने लगे हैं। ऐसे में जिस तरह से हम अपने वूलन आउटफिट्स का ध्यान रखते हैं, ठीक उसी प्रकार से हमें अपने वॉर्म्स की भी देखभाल करनी चाहिए।
हम में से कई लोग हैं, जो वॉर्म्स की साफ-सफाई पर केवल इसलिए ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि उन्हें अंदर पहना जाता है और वह सबकी नजरों में नहीं पड़ते हैं। मगर यह बात कम लोगों को ही पता है कि थर्मल वियर्स का यदि आप ठीक प्रकार से ध्यान नहीं रखते हैं, तो उनकी न केवल गर्माहट कम हो जाती है बल्कि वह दिखने में इतने खराब हो जाते हैं कि किसी अच्छे आउटफिट के नीचे उन्हें पहनने से आप असहज महसूस करने लगते हैं।
इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि थर्मल वियर्स की देखभाल आपको कैसे करनी चाहिए कि वह सालों-साल नए जैसे नजर आए।
इसे जरूर पढ़ें- ऊनी कपड़े पहनते ही होने लगती है एलर्जी ? इन टिप्स से मिलेगी राहत
वॉर्म्स की साफ-सफाई
- सर्दियों के मौसम में कुछ लोग त्वचा में चिकनाहट बनाए रखने के लिए तेल लगाते हैं , तो कुछ बॉडी लोशन लगाते हैं। ऐस में शरीर से जो ऑयल निकलता है वो तेल या बॉडी लोशन के चिकनाहट के साथ मिक्स हो जाता है और वॉमर्स पर एक अजीब सा दग लग जाता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके वॉर्मस पर इस तरह का दाग नजर न आए तो आपको उसे एक बार पहनने के बाद दूसरे ही दिन साफ करना चाहिए।
- यदि आप अपने थर्मल वियर्स को डिटर्जेंट से साफ करती हैं, तो भी उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। डिटर्जेंट में कास्टिक होता है , जो कपड़ों को सख्त बनाता है। थर्मल वियर्स को जिस फॉमूर्ला पर तैयार किया जाता है, उसके हिसाब से उन्हें केवल माइल्ड वॉश दिया जाना चाहिए। बाजार में आपको बुहत सारे माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट मिल जाएंगे।
- वॉशिंग मशीन में अगर आप अपने कपड़े वॉश करती हैं, तो वॉर्म्स को उसमें न डालें क्योंकि ऐसा करने से उनमें बॉबलिंग्स होने लग जाएंगी। आपको इसे न तो रगड़ना है और न ही इस पर ब्रश चला है, क्योंकि इसका फैब्रिक बहुत ही ज्यादा डेलिकेट होता है।
वॉर्म्स को कैसे सुखाएं
- आम कपड़ों की तरह आपको तेज धूप में वॉर्म्स को नहीं सुखाना है। आपको बता दें कि वॉर्म्स को तेज धूप में सुखाने पर वे हार्ड हो जो है और जब आप इन्हें कपड़ों के नीचे कैरी करती हैं, तो यह आपको अनकंफर्टेबल महसूस कराते हैं। इसलिए वॉर्मस को हमेशा आप छांव में सुखाएं और इसे हैंगर में टांगें।
- वॉर्म्स को कभी भी आपको निचोड़ना नहीं है। धोने के बाद आपको कुछ वक्त के लिए उन्हें ऐसे ही उंचाई पर टांग देना है और पानी उनमें से खुद ही निचुड़ने दें क्योंकि हाथ से निचोड़ने पर उसमें सिलवटें पड़ जाएंगी, जो सूखने के बाद नहीं जाएंगी।
- वॉर्म्स में आपको प्रेस भी नहीं करना है। ऐसा करने से उसकी गर्माहट खत्म होती है और वह हार्ड भी हो जाता है। इतना ही नहीं, वॉर्म्स का फैब्रिक बहुत ही डेलिकेट होता है, जिससे उसके जलने की संभावना अधिक होती है।

कैसे करें स्टोर
- थर्मल वियर्स को कभी भी अन्य वूलन कपड़ों के साथ नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से उनमें बॉबलिंग्स होने लग जाती हैं। इतना ही नहीं, उनकी फ्लफीनेस भी कम हो जाती है।
- वॉर्म्स को हमेशा ऐसे स्थान पर रखें जहां पर बहुत अधिक हवा न आती हो। आप उसे जितनी डार्क और एयरटाइड जगह पर रखेंगी, उसमें उतनी अधिक सॉफ्टनेस बनी रहेगी।
- आप जब वॉर्म्स नहीं पहन रहे हैं, तो उन्हें रखने से पहले वॉश जरूर करें और हमेशा सीधी साइड से वॉश करें। उन्हें सुखाने के बाद किसी शॉल में लपेट कर उन्हें स्टोर करें।
अगर आप भी सालों-साल अपने वॉर्मस को कैरी करना चाहती हैं और बार-बार महंगे-महंगे थर्मल वियर्स नहीं पहनना चाहती हैं, तो आपको भी ऊपर बताए गए टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों