लिविंग रूम में टॉयज स्टोर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आप लिविंग रूम में टॉयज को स्टोर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ आइडियाज को अपना सकती हैं। जानिए इस लेख में।

how to store toys in living room at home

जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, वहां पर अक्सर हम टॉयज जरूर रखते हैं। छोटे बच्चों का कभी भी एक या दो खिलौनों से मन नहीं भरता है। वे अक्सर नए-नए खिलौनों की डिमांड करते हैं। ऐसे में देखते-देखते घर में बहुत सारे खिलौने इकट्ठे हो जाते हैं और उन्हें सिर्फ किड्स रूम में रखना संभव नहीं होता है। इस सिचुएशन में अधिकतर लोग लिविंग एरिया में टॉयज को स्टोर करते हैं।

चूंकि लिविंग एरिया में सिर्फ घर के सदस्य ही नहीं, बल्कि मेहमान भी आकर बैठते हैं, इसलिए यह जरूरी है कि यहां पर टॉयज को सही तरह से स्टोर किया जाए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने लिविंग एरिया में टॉयज को स्टोर कर सकती हैं-

ओटोमन की लें मदद

अगर आप अपने लिविंग एरिया में छोटे-छोेटे खिलौनों को स्टोर करना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप ओटोमन की मदद लें। अमूमन लिविंग एरिया में हम सभी ओटोमन रखते ही हैं। आजकल ऐसे ओटोमन अवेलेबल हैं, जिसमें अंडर स्टोरेज ऑप्शन दिया गया होता है। ऐसे में उस बॉक्स में टॉयज रखे जा सकते हैं। इससे किसी को पता भी नहीं चलेगा और टॉयज इधर-उधर फैलेंगे भी नहीं।

वॉल शेल्फ का लें सहारा

wall hanging

अगर टॉयज का साइज बड़ा है या फिर आप उन्हें आर्गेनाइज्ड तरीके से स्टोर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप लिविंग एरिया की वॉल पर एक शेल्फ बनवा सकती हैं। इस शेल्फ पर आप बच्चे के टॉयज रखें। ऐसा करने से लिविंग एरिया को डेकोरेट करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही साथ, टॉयज भी देखने में आर्गेनाइज्ड नजर आएंगे।

कॉफी टेबल विद स्टोरेज

table with coffee

यह भी एक तरीका है लिविंग एरिया में टॉयज रखने का। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में सामान अधिक है और स्पेस कम, तो ऐसे में आपको फर्नीचर थोड़ा स्मार्टली खरीदना चाहिए। मसलन, लिविंग एरिया में आप ऐसी कॉफी टेबल रखें, जिसमें स्टोरेज ऑप्शन भी हो। ऐसे में आप कॉफी टेबल के नीचे स्टोरेज एरिया में टॉयज को आसानी से रख पाएंगी।

बास्केट से लें काम

लिविंग एरिया में अगर आप बच्चे के टॉयज को रखना चाहती हैं तो ऐसे में बास्केट का इस्तेमाल करें। आजकल मार्केट में अलग-अलग साइज व डिजाइन की बेहद ही खूबसूरत बास्केट मिलती हैं। इन बास्केट में आप बिना किसी परेशानी के बहुत सारे टॉयज रख सकती हैं। अगर बास्केट में लिड होगी तो किसी को यह पता भी नहीं चलेगा कि आपने उसमें टॉयज को स्टोर किया हुआ है।

इसे भी पढ़ें:इन पांच टिप्स की मदद से बोहो स्टाइल में सजाएं अपना घर

सोफे के अंदर रखें टॉयज

gray sofa

आजकल मार्केट में सोफा कम बेड या फिर ऐसे सोफा भी मिलते हैं, जिनमें स्टोरेज ऑप्शन दिया होता है। अगर आपके पास भी लिविंग एरिया में एक ऐसा ही सोफा है तो आप बच्चे के टॉयज को स्टोर करने के लिए उस स्पेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बच्चे के टॉयज को स्टोर करना काफी आसान हो जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP