How to Store Flower Seeds For Next Year: सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में लोग सीजनल प्लांट लगाते हैं। सीजन बदलने के साथ ही पौधों पर फूल और सब्जियों की ग्रोथ भी कम होने के साथ ही प्लांट मुरझाने लगते हैं। अब ऐसे में अगला सीजन आने पर लोग नर्सरी से प्लांट या बीज खरीद लाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो फूल और सब्जी को सूखाकर उनसे निकाले बीजों को स्टोर कर सकती हैं। इससे आपको अगली ठंड में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपने अपने बगीचे में विंटर प्लांट जैसे गेंदा, अपराजिता, गुलाब और सब्जियों के पौधे लगा रखें है, तो आप इनसे बीज पा सकती है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि प्लांट से बीजों को निकालकर कैसे स्टोर करें।
पौधे से कैसे निकालें बीज?
अपने बगीचे में लगे पौधों से बीज निकालने के लिए सबसे जरूरी काम फूल को सुखाना है। लंबे समय तक पौधों पर गुच्छे में फूल पाने के लिए खिले हुए फूलों को तोड़ना जरूरी है। लेकिन अगर आप बीज तैयार कर रहे हैं, तो कुछ फूल को पौधे पर लगा रहने दें। खासकर अपराजिता के पौधे पर, इस पर लगे फ्लावर कुछ समय के अंतराल पर बीज में बदलने लगते हैं। यह फूल फली में बदल जाए, तो उसे तोड़कर उसमें मौजूद बीजों को पेपर में लपेटकर पॉलीथीन में रखें।
गेंदे के फूल के बीज को स्टोर करने के लिए फूल को सुखाकर उसे हल्के हाथ से रगड़ें। अब फूल के बीच में मौजूद काले रंग के पंखुड़ी को स्टोर कर लें। आप फूल को पौधे पर भी लगा छोड़ सकती हैं। अन्यथा आप चाहें, तो इसे धूप में रखकर भी सुखा सकती हैं। गुलाब के बीच मौजूद नन्हें-नन्हे सीड्स को निकालने के लिए फूल को सुखाकर उन्हें पेपर या पॉलीथीन में करके रख सकते हैं। इसके अलावा आप गुलाब को कलम से भी लगा सकती हैं। ऐसे में जरूरी नहीं की आप बीजों को स्टोर करके रखें।
इसे भी पढ़ें-Curry Leaf Plant Care Tips: करी पत्ते से भर जाएगा गमला, फरवरी शुरू होने से पहले करें ये 4 काम
बीजों को कैसे करें स्टोर?
सूखी जगह पर करें स्टोर
बीजों को रखने के लिए सूखी और ठंडी जगह चुनें। गर्मी और नमी से बीज कुछ समय के बाद खराब हो जाते हैं। इसके अलावा आप सीड्स को एयरटाइट कंटेनर में पैक कर ठंडी और अंधेरी जगह रखें।
पेपर बैग या लिफाफे में रखें
बीजों को पौधे से निकालकर पेपर बैग या लिफाफे का इस्तेमाल करें। पेपर एयर को अंदर आने से रोकता है, जिससे सीड्स में फंगस का खतरा कम रहता है। सभी बीजों को अलग-अलग लिफाफे में पैक करें।
सिलिका जेल करें यूज
अगर आपके घर में सिलिका जेल का पैकेट है, तो बीजों को पेपर या लिफाफे में पैक करने के साथ ही सिलिका जेल का पैक रख सकते हैं। यह बीजों को नमी और सड़ने से बचाता है। सिलिका जेल पैक छोटे-छोटे पाउच में उपलब्ध होते हैं, जो आसानी से उपलब्ध होते हैं।
बीजों को नियमित रूप से करें चेक
अगर बीजों को लंबे समय के लिए स्टोर कर रही हैं, तो उन्हें नियमित रूप से जरूर चेक करें। अगर किसी सीड्स में किसी प्रकार की समस्या जैसे फंगस या नमी दिखाई देती हैं, तो उसे तुरंत निकालकर अलग करें। वरना उसमें मौजूद बाकी बीज भी खराब हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Rose Plant Care Tips: सर्दियों में गुलाब के पौधे में जान फूंक सकती है यह एक सस्ती चीज, जान लें नाम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों