अचानक रुक गई है पौधे की ग्रोथ? तो बालकनी में लगे नन्हें-नन्हें पौधे में डाल दें 10 रुपये की यह 1 चीज, खुद दिखेगा फर्क

अगर आपके बालकनी के पौधों की ग्रोथ अचानक रुक गई है, तो आप मात्र 10 रूपये की एक चीज से इसे वापस हरा-भरा बना सकती हैं। इसे बस आपको इसे मिट्टी में मिलाना है। कुछ ही दिनों के बाद, आपको पौधों में नया जीवन और हरी-भरी ग्रोथ दिखने लगेगी।
image

जब बालकनी में लगे हरे-भरे पौधे अचानक बढ़ना बंद कर दें, तो बागवानी का शौक रखने वाले हर व्यक्ति को बहुत निराशा होती है। क्योंकि हर कोई हरीयाली पसंद करता है और चाहता है कि उनका छोटा सा पौधा भी स्वस्थ रहे। जब पत्तियां पीली पड़ने लगें, नई ग्रोथ न दिखे या पौधे मुरझाने लगें, तो इस स्थिति में पौधों को देखना काफी बुरा लगता है। हालांकि, इसके लिए आपको चिंता करने के बजाय नन्हें-नन्हें पौधों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए उनमें पोषण की जरूरत होती है। अक्सर लोग बालकनी में लगे पौधे की खोई हुई हरियाली वापस लाने के लिए महंगे फर्टिलाइजर खरीदते हैं या मिट्टी बदलने के बारे में सोचते हैं, लेकिन कई बार पौधों की रुकी हुई ग्रोथ का समाधान बेहद आसान होता है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अगर आपके बालकनी वाले पौधे भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और आप उनकी रुकी हुई ग्रोथ को फिर से शुरू करना चाहती हैं, तो चलिए हम आपको एक ऐसा अचूक और बेहद किफायती देसी नुस्खा बताते हैं, जिसे अपनाकर आप अपने पौधों में फिर से जान डाल सकती हैं। यह एक ऐसी जादुई चीज है, जो आपकी रसोई में ही मौजूद होती है। इसकी लागत मुश्किल से 10 रुपये आएगी। इसे अपने पौधे की मिट्टी में डालते ही आपको कुछ ही दिनों में फर्क खुद दिखना शुरू हो जाएगा। तो आइए इस चमत्कारिक चीज और इसके इस्तेमाल के बारे में जानते हैं।

पौधों की रुकी हुई ग्रोथ को फिर से शुरू करने का देसी नुस्खा

आपके नन्हें-नन्हें पौधों की रुकी हुई ग्रोथ को फिर से शुरू करने और उन्हें हरा-भरा बनाने के लिए जिस जादुई चीज का हम यहां जिक्र कर रहे हैं, वह है- कॉफी पाउडर। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। हम वही कॉफी की बात कर रहे हैं, जिसे आप रोज पीती हैं! यह सिर्फ आपके लिए ही एक एनर्जी बूस्टर नहीं है, बल्कि पौधों के लिए भी यह एक बेहतरीन टॉनिक की तरह काम कर सकता है। इसकी कीमत भी मुश्किल से 10 रुपये प्रति सबसे छोटी पैकेट होती है। कॉफी पाउडर पौधों के लिए कई मायनों में बहुत फायदेमंद होता है, खासकर जब उनकी ग्रोथ रुक गई हो। कॉफ़ी पाउडर मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाता है, जिससे मिट्टी अधिक भुरभुरी और हवादार बनती है। यह जड़ों को बेहतर तरीके से फैलने और सांस लेने में मदद करता है।

पौधों में कैसे करें कॉफी पाउडर का इस्तेमाल?

coffee uses and benefits

अपने बालकनी में लगे पौधों में कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करने के दो आसान तरीके हैं।

पहला तरीका- सीधे मिट्टी में मिलाएं

अपने पौधे के आकार के अनुसार, छोटे पौधों के लिए लगभग 1 से 2 चम्मच, बड़े पौधों के लिए 3-4 चम्मच सूखा कॉफी पाउडर लें। आप इस्तेमाल की हुई यानी कॉफी ग्राउंड्स का भी उपयोग कर सकती हैं। बस उन्हें अच्छी तरह सुखा लें ताकि उनमें फफूंद न लगे। फिर, पौधे की जड़ के आसपास की ऊपरी मिट्टी को हल्के से खुरच कर ढीला करें। अब, कॉफी पाउडर को मिट्टी की सतह पर फैला दें और धीरे-धीरे ऊपरी मिट्टी में मिला दें। कॉफी पाउडर मिलाने के बाद पौधे में तुरंत पानी दें। पानी डालने से कॉफ़ी के पोषक तत्व धीरे-धीरे मिट्टी में घुल जाएंगे और जड़ें उन्हें अवशोषित कर पाएंगी। यह प्रक्रिया महीने में एक बार दोहराई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-भिंडी के पौधे में बिल्कुल नहीं आ रहे हैं फूल और फल? जड़ के पास डालें 10 रुपये वाली बस एक चीज

दूसरा तरीका- तरल खाद के रूप में डालें कॉफी

एक मग या बोतल में एक चम्मच कॉफी पाउडर या इस्तेमाल की हुई कॉफी ग्राउंड्स डालकर उसमें पानी भर दें। इसे रात भर या कम से कम 12 घंटे के लिए भीगा रहने दें। इस कॉफी वाले पानी को अपने पौधों में सामान्य पानी देने की तरह डालें। आप इसे हर 10-15 दिनों में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-बिना खर्च किए बेल से गुच्छे भर निकलेंगे परवल, अगर जड़ के पास डालेंगी घर में मौजूद इन चीजों से बनी खाद

कब दिखेगा पौधों में फर्क?

Homemade fertilizer for plant growth

कॉफी पाउडर एक प्राकृतिक उर्वरक है और इसका असर धीरे-धीरे होता है। हालांकि, आप कुछ ही दिनों से लेकर एक से 2 हफ्तों के भीतर ही अपने पौधे में सकारात्मक बदलाव देखना शुरू कर देंगी।

  • पत्तियों का रंग गहरा हरा होता दिख सकता है।
  • नई कोंपलें और पत्तियां निकलने लगेंगी।
  • पौधे की समग्र ग्रोथ में तेजी आ सकती है।

इसे भी पढ़ें-बरसात के मौसम में भी सूखी पड़ी है तुलसी? जड़ के पास चुपके से डालें पूजा में इस्तेमाल की गई यह 1 चीज, हरा-भरा दिखेगा पौधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP