herzindagi
ways to use waste materials

जानें ऐसे वेस्ट मटेरियल हैक्स जो बचाएंगे आपके ढेर सारे पैसे

घर में ऐसी कई चीजें आती हैं, जिन्हें हम फेंक देते हैं। चलिए आपको उन वेस्ट मटेरियल का काम बताएं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-22, 17:28 IST

घर में कुछ डिब्बे आए और आपने उन्हें यूज़ करके डस्टबिन में फेंक दिया। इसी तरह न जाने हम ऐसी कितनी चीज़ें घर लाते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके तुरंत फेंक देते हैं। पर क्या आपको पता है कि आप जिन्हें वेस्ट मटेरियल समझती हैं, उनका कितना यूज़ कर सकती हैं। आपकी घर के कई सारे काम उन वेस्ट मटेरियल्स से निपट सकते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि जिन गत्तों में सामान आया उनका क्या किया जा सकता है? जिन पेपर बैग्स में प्रोडक्ट्स आए उसका क्या किया जा सकता है?

आज इस आर्टिकल में हम आपको वही बताने वाले हैं। वेस्ट मटेरियल्स से आप क्या-क्या काम निपटा सकती हैं, वो इस आर्टिकल में जानें। इनमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और जिसे आप कचरा समझते हैं उस मटेरियल्स से बाकी बहुत सारे काम भी हो सकेंगे। चलिए बिना देरी के जानते हैं वेस्ट मटेरियल्स के हैक्स के बारे में।

मेश की थैलियों का उपयोग

uses of mesh bags

सुपर मार्केट से चीजें खासतौर से सब्जियां खरीदने जाओ तो वो आपको मेश की थैलियों में मिलती हैं। मेश यानी की जालीदार थैली। इसे आप भी घर लाकर फेंक देती होंगी। लेकिन आपको पता है कि आप इसे कितनी तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। मेश की थैलियों को आप इक्ट्ठा करके बांध लें और फिर इससे बर्तन धोने वाला स्क्रब बनाया जा सकता है। इस मेश से आप वूफा भी बना सकती हैं। इन्हें आपस में काटकर एक बढ़िया सा आकार बनाएं और फिर उसे रबड़ से बांध लें। आपका स्क्रब या वूफा तैयार है।

इसे भी पढ़ें: घर पर पड़ी इन बेकार चीजों से बनाएं सजाने का सामान

आइसक्रीम की डिब्बियों को इस्तेमाल

आइसक्रीम की डिब्बियां आपके घर भी आती होंगी। उसे यूज़ करके क्या आप भी कूड़े में फेंक देती हैं? अरे, तो अबकी बार आइसक्रीम मंगाए तो उसे बचाकर रख लें। उसे साफ करें और फिर उसमें छोटे-मोटे मसाले डालकर स्टोर कर लें। यह आगे आपके बहुत काम आएंगी। इतना ही नहीं आइसक्रीम में आने वाली छोटी चम्मचें भी आपके बहुत काम आ सकती हैं। इससे आप मसाले निकाल सकती हैं और कई चीजों में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

साबुन के टुकड़े का उपयोग

uses of leftover soaps

साबुन का इस्तेमाल करते-करते वो भी छोटे टुकड़े में आपके सोप बार में बची रह जाती होगी! आप उन टुकड़ों का क्या करती हैं? जाहिर है आप भी उन्हें फेंक देती होंगी। अगर यह साबुन के टुकड़े बच जाएं तो आप इन सारे टुकड़ों को इकट्ठा कर लें। इसके बाद इन टुकड़ों को पिघला लें और एक सिलिकॉन पैड में डालकर कुछ घंटों के लिए रख दें। जब यह जम जाएं तो आपको छोटे-छोटे साबुन (साबुन कैसे बनाएं) मिल जाएंगे। आप इन्हें ट्रैवल के दौरान हाथ धोने के लिए रख सकती हैं।

खाने के डिब्बे का इस्तेमाल

storage container uses

हम सभी ऑनलाइन खाना तो बहुत मंगवाते हैं। मैं खुद 3-4 बार दिन में बाहर से खाने की चीजें मंगवाती हूं। इन डिब्बों का इस्तेमाल करके आप क्या करती हैं? अगर फेंक देती हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। खाने के ये छोटे और बड़े डिब्बे बड़े काम आ सकते हैं। आप इनमें मसाले से लेकर अनाज और सब्जियां भी स्टोर करके रख सकती हैं। इनमें कपड़े और बर्तन धोने के साबुन भी रखी जा सकती है (बर्तन धोने का साबुन के अल्टरनेटिव)।

इसे भी पढ़ें: छोटे-मोटे वेस्ट मटेरियल को फेंके नहीं, घर में ऐसे करें यूज


देखा आपने कितना आसान है इन वेस्ट मटेरियल का दोबारा उपयोग करना। अब आप भी इन चीजों को फेंकती आई हैं तो ऐसा न करें। इन्हें फेंकने की बजाय घर के बाकी कामों में उपयोग में लाएं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पड़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।