Toothbrush Reuse Ideas: सोशल मीडिया पर इन दिनों टूथब्रश से जुड़ा एक शानदार हैक वायरल हो रहा है, जिसमें एक लेडी पुराने टूथब्रश से एक ऐसा टूल बनाती हैं, जो कई कामों को आसान बनाता है। बदल देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि 2-3 महीने बाद अपना टूथब्रश बदल देना चाहिए। अब ऐसे में हम सभी के घरों में कई ऐसे टूथब्रश पड़े हुए देखने को मिल जाते हैं होते हैं, जो पुराने और खराब हो चुके होते हैं। अब ऐसे में कई बार ये बाथरूम की रैक पर बेकार पड़े होते हैं। इतना ही नहीं जरूरत न होने पर अधिकतर लोग कचरा समझ कर कूड़ें में डाल देते है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि वही पुराना-अकड़ा हुआ टूथब्रश आपके घर के कई छोटे-बड़े कामों में सुपरहीरो की तरह काम आ सकता है?
बता दें कि आप पुराने और खराब हुए ब्रश से उन जगहों जैसे खिड़की के किनारों, गैस बर्नर, टाइल्स के किनारे इत्यादि की सफाई कर सकती हैं, जिसके लिए बाजार से क्लीनिंग ब्रश खरीद कर लाना पड़ता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि पुराने ब्रश का कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
पुराने ब्रश का दोबारा से कैसे करें इस्तेमाल?
टूथब्रश सिर्फ एक पर्सनल हाइजीन टूल नहीं है, बल्कि यह एक मल्टी-यूज हाउसहोल्ड जुगाड़ बन सकता है। इसका इस्तेमाल आप टाइल्स, फर्श, बाथरूम, सिंक, बेसिन और पाइप के किनारे पर जमे मैल को साफ करने में यूज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले चाकू गर्म करें। अब टूथब्रश के ऊपरी हिस्से को काटकर अलग करें। अब टूथब्रश के नीचे वाले स्टिक को हल्का गर्म करें और उसके ऊपर ब्रश वाले हिस्से को चिपका दें।
इसे भी पढ़ें-पुराना टूथब्रश है बड़े काम की चीज, फेंके नहीं ऐसे करें इस्तेमाल
गहनों की बारीकी से सफाई के लिए
घर में पड़े पुराने ब्रश का इस्तेमाल गहनों की सफाई में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए क्लीनिंग के लिए घोल तैयार करें। अब पुराने टूथब्रश को हल्का भिगोकर गहनों की बारीक डिजाइनों और कोनों को धीरे-धीरे ब्रश करें।
खिड़की की सफाई के लिए
खिड़की के किनारे पर जमी गंदगी को हटाना मुश्किल भरा काम होता है। खिड़की की डीप क्लीनिंग के लिए लोग बाजार से ब्रश खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप पुराने टूथब्रश की मदद से इसकी सफाई कर सकती हैं। इसके लिए सूखे ब्रश को खिड़की के किनारे पर रगड़कर साफ करें।
जूतों के किनारों को चमकाने के लिए
पुराना टूथब्रश की मदद से आप जूतों के सोल और किनारों की सफाई और चमक लाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। जूतों के कोने-किनारे और सिलाई वाली जगहों पर अक्सर धूल, कीचड़ और मैल जम जाती है जिसे कपड़े या हाथ से साफ करना मुश्किल होता है। ऐसे में टूथब्रश आपकी मदद कर सकता है।
पालतू जानवरों की ब्रशिंग के लिए
अगर आपके पास पालतू बिल्ली, कुत्ता या खरगोश है, तो आप पुराने टूथब्रश को ग्रूमिंग टूल की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तरीका खासकर छोटे जानवरों, पिल्लों या उन हिस्सों के लिए फायदेमंद है जहां बड़ी ब्रश नहीं पहुंच पाती जैसे कानों के पीछे, गर्दन के नीचे या पंजों के आसपास।
इसे भी पढ़ें-क्या है टूथब्रश को साफ करने का सही तरीका?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों