reuse damaged shawl

पुरानी और फटी शॉल को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए ये हैक्स करें फॉलो

Reuse Old Shawl: पुरानी और खराब शॉल को लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप पुरानी शॉल को कैसे-कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-05, 10:52 IST

Reuse Old Shawl: आपके घर में मौजूद कोई भी चीज खराब और बेकार नहीं होती है। आप फटे हुए कपड़ों को भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर पर शॉल आदी बार-बार फट जाती है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स, जिनकी मदद से आप पुरानी शॉल को दोबारा इस्तेमाल कर पाएंगे। 

फर्श करें साफ 

Reuse Old Shawl

घर की साफ-सफाई के लिए फर्श को साफ करना बहुत जरूरी है और आप फर्श को पुरानी शॉल से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस शॉल को पोछे का आकार देना है और फिर उससे फर्श की सफाई करनी है। शॉल का कपड़ा अलग होता है इसलिए उससे फर्श काफी अच्छे तरीके से साफ हो जाती है। 

इसे भी पढ़ेंः Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

पुरानी शॉल को अलमारी में बिछाएं

cloth in almira

अलमारी में रखे कपड़ों पर एक समय के बाद धूल-मिट्टी जमने लग जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अलमारी पर जमी धूम हमारे कपड़ों को चिपकती है। ऐसा होने पर आप पुरानी शॉल को अलमारी में बिछाकर अपने कपड़ों को गंदा होने से बचा सकते हैं। 

पुरानी शॉल से बनाएं सोफा कवर 

sofa cover reuse hacks

सर्दियों के मौसम में हर कोई वुलन कवर इस्तेमाल करना पसंद करता है। आप चाहें तो पुरानी शॉल से सोफे के लिए कवर भी बना सकते हैं। सोफे के लिए कवर बनाने के लिए आपको बस पुरानी शॉल के सही हिस्से को सोफे के कवर का आकार देना है और उसे अपने मुताबिक डेकोरेट करना है।  

पुरानी शॉल से बनाएं पायदान 

doormat reuse

इन सभी चीजों के साथ-साथ आप पुरानी शॉल से पायदान भी बना सकते हैं। पुरानी शॉल के छोटे-छोटे हिस्सों को जोड़कर पायदान बनाया जा सकता है। इससे आपकी शॉल भी इस्तेमाल हो जाएगी और आपको खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ेंः Reuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।