
सर्दियों में होने वाली शादी के लिए अधिकतर महिलाएं ठंड के हिसाब से स्पेशल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, जिनमें वह स्टाइलिश भी दिखे और वार्म लुक भी क्रिएट कर पाएं। अगर आप भी सर्दियों में किसी खास वेडिंग में जा रही हैं, तो वहां एक से एक खूबसूरत आउटफिट पहनकर जा रही हैं, तो अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए आप आउटफिट के साथ कुछ लेटेस्ट और खूबसूरत ब्लैक कलर की शॉल शामिल कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ लेटेस्ट ब्लैक शॉल डिजाइंस बताएंगे, जो वेडिंग लुक को खास बना देंगे।
अगर आप भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं और अपने वेडिंग लुक को अट्रैक्टिव बनाने का सोच रही हैं, तो अब आप साड़ी या किसी भी सूट के साथ इस तरह की खूबसूरत सुंदर जामावार डिजाइन पैस्ले ब्लैक शॉल को शामिल कर सकती हैं। ऐसी शॉल आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगी, जो आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगी।
-1763620923567.jpg)
आप चाहे तो सर्दियों में होने वाली किसी भी शादी या स्पेशल फंक्शन के दौरान इस तरह की खूबसूरत पैस्ले कानी कलमकारी पैटर्न शॉल को अपने किसी भी आउटफिट के साथ शामिल कर सकती हैं। ऐसी शॉल डिजाइंस इन दिनों काफी चलन में है, जो आपके वेडिंग लुक को बेहतर बनाने में भी मदद करेगी। आप इस शॉल को नजदीकी बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन भी आर्डर कर सकती हैं।

अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप इस तरह की खूबसूरत ब्लैक कलर की ऐक्रेलिक शॉल को भी विंटर वेडिंग के लिए चुन सकती हैं। इसे आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ पहनकर अपने वेडिंग लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। ऐसी शॉल डिजाइंस आपको नजदीकी बाजार में मिल जाएगी या आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़ें: पश्मीना से कुल्लू वूल तक, ये हैं भारत के 5 सबसे गर्म शॉल; जो आपको देंगे स्टाइलिश लुक और बेमिसाल गर्माहट
आप चाहे तो विंटर वेडिंग के लिए इस तरह की खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड ब्लैक शॉल को भी अपने किसी भी आउटफिट के साथ शामिल कर अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। ऐसी शॉल डिजाइंस न सिर्फ आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगी, बल्कि इसे पहनकर आप सर्दियों में ठंड से भी बच सकती हैं। इस तरह की डिजाइनर शॉल को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

आप इस खूबसूरत ऐक्रेलिक सेल्फ डिजाइन शॉल को भी ठंड के मौसम में होने वाली शादी के दौरान शामिल कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं साथ ही वार्म लुक भी पा सकती हैं। ऐसी शॉल डिजाइंस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगी, जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेगी साथ ही विंटर वेडिंग के लिए एक परफेक्ट लुक देगी।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बढ़ रहा है Kashmiri Fashion Trend, आप भी ट्राई करें ये 5 खूबसूरत आउटफिट्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - myntra/SWI Stylish/WEAVERS VILLA/VASABA/flipkart/STSHAWLS/Ravaiyaa
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।