चटके हुए मटके को फेंके नहीं, इन तरीकों से दोबारा करें इस्तेमाल...घर के कई मुश्किल काम होंगे आसान

How do You Reuse Cracked Pots: क्या आपके घर में पड़ा मटका भी चटक गया है और अब आप उसे बेकार समझकर फेंकने जा रही हैं? बेकार से दिखने वाले चटके हुए मटके आपके बहुत काम आ सकते हैं। इनसे आप कई तरह की चीजें बना सकते हैं, जो आपके रोज के बहुत से काम आसान कर सकती हैं। आइए जानें, चटके हुए मटके से क्या करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-08, 13:29 IST
How do You Reuse Cracked Pots

How to Reuse a Broken Plant Pot: गर्मियों के मौसम में आज भी लोग ठंडा पानी पीने के लिए मटके का इस्तेमाल करते हैं। मटके का ठंडा पानी फ्रिज के मुकाबले काफी फायदेमंद भी होता है। हालांकि, मटकों को संभलाकर रखना किसी चैलेंज से कम नहीं है। जरा-सी लापरवाही से ही मटके के हजारों टुकड़े हो जाते हैं। ऐसे में लोग इन्हें बहुत ही सावधानी के साथ इस्तेमाल करते हैं। अगर एक बार मटका टूट जाए, तो वो किसी काम का नहीं रह जाता।

ऐसे ही कई बार दीवार में टकराने या अन्य कारणों से मटका पूरी तरह फूटता तो नहीं पर चटक जाता है। अगर मटके में क्रैक आ जाए, तो उसमें पानी भरना मुश्किल हो जाता है। इस तरह के चटके हुए मटकों को आप बेकार समझकर फेंकने की जगह दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानें, चटके हुए मटके को कैसे इस्तेमाल करें?

चिड़िया को पानी देने के आएगा काम

It will be useful to give water to the bird

अगर आपको भी नेचर से प्यार है और पशु-पक्षियों के लिए खाने-पीने का इंतजाम करती हैं, तो चटका हुआ मटका आपके काम आएगा। गर्मियों में पशु-पक्षियों को पानी देने के लिए आप चटके हुए मटके रख सकती हैं। इससे गर्मियों में पशु-पक्षियों को भी ठंडा पानी पीने को मिलेगा। इसे आप छत, सड़क किनारे या पार्क में भी सड़क सकते हैं।

गमले की तरह करें इस्तेमाल

अगर आपको गार्डनिंग का खूब शौक है, तो आप क्रैक हो चुके गमले की मदद से गार्डनिंग कर सकते हैं। इसके लिए क्रैक मटके में नीचे एक छेद करके उसमें मिट्टी भर लें और फिर इसमें अपनी पसंद का कोई भी पौधा लगा लें। इसमें पौधा खूब खिलेगा।

कूलर में डालकर आजमाएं यह हैक

Try this hack by putting it in the cooler

अगर आपके कूलर से गरम हवा आती है, तो आप चटके हुए मटके में नीचे एक छेद करके उसमें कूलर की मोटर को सेट कर सकते हैं। कूलर में मटके को रखने से उसका पानी ठंडा होगा और हवा भी ठंडी होगी। इससे आपको बिना किसी खर्च के गर्मी से राहत मिल सकती है।

हैंगिंग बास्केट या बर्ड फीडर बनाएं

Make a Hanging Basket or Bird Feeder

अगर आप अपनी बालकनी में टांगने के लिए कुछ अच्छा सा बनाना चाहते हैं, तो आप क्रैक मटके से हैंगिंग बास्केट बना सकते हैं। इसके अलावा, आप इससे बर्ड फीडर भी बना सकते हैं। इसके लिए मटके के बीच में एक होल करें। इसे पेंट करके अच्छा सा लुक दें और ऊपर से बालकनी में रस्सी की मदद से टांग लें।

यह भी देखें-खराब या चिटके मटके को फेंकने के बजाय बगीचे में इन 4 तरीके से कर सकती हैं इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP