Best Ideas to Reuse Packaging Box: हम अक्सर घर में मौजूद सामान को कुछ समय के बाद बेकार समझ कर फेंक देते हैं। फिर चाहे वह प्लास्टिक की डिब्बा हो या पेपर का बॉक्स। इन सब में मौजूद सामान को निकालकर उसे कचरे के ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन खाली बॉक्स का इस्तेमाल कर यूजफुल सामान बना सकती हैं।
जैसे डिटर्जेंट का पैकेट, नमकीन का पैकेट और बिस्कुट का पैकेट इत्यादि। आज के समय लोग कपड़े से लेकर घर का सामान ऑनलाइन मंगवाना पसंद करते हैं। इसके साथ ही लोग खाना से लेकर फास्ट फूड इत्यादि भी ऑनलाइन डिलीवरी करवाना पसंद करते हैं। इस दौरान आने वाले पैकेजिंग बॉक्स का आप फेंकने के बजाय बच्चों का खिलौना बनाने के साथ-साथ ऑर्गेनाइजर बनाने के उपयोग में ला सकती हैं।
जरूरी सामान
- कॉफी मग पैकेजिंग बॉक्स
- ग्लू
- सेलो टेप
- पेंट कलर
इसे भी पढ़ें- कपड़ों के खाली डिब्बों को फेंके नहीं, ऐसे करें फिर से इस्तेमाल
बनाने का तरीका
ऑनलाइन कॉफी, कोल्ड ड्रिंक मंगवाने पर इनके मग पैकेजिंग बॉक्स का उपयोग किया जाता है। कॉफी निकालने के बाद आप इन बॉक्स को फेंकने के बजाय इस्तेमाल में ला सकती हैं। इसकी मदद से आप बच्चों के पेन, कलर रखने के लिए स्टैंड, प्लास्टिक के फूल रखने के लिए पॉट के साथ हैंगिंग डेकोरेशन आइटम भी बना सकती हैं। इसके लिए बॉक्स को निकालकर उस पर मनपसंद कलर उसके ऊपर कलरफुल पतली रस्सी बांधकर डेकोरेट आइटम के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
बनाएं पेन होल्डर
कॉफी मग पैकेजिंग बॉक्स का इस्तेमाल कर आप बच्चों के कलर पेन रखने के लिए आप इसकी मदद से पेन होल्डर बना सकती हैं। इसके लिए आप इसे किनारे पर पेपर गिलास के नीचे के हिस्से को काटकर बॉक्स के होल वाले हिस्से पर ग्लू की मदद से चिपका कर कुछ समय के लिए छोड़ दें। सुखने के बाद उस पर पेंट करके छोड़ दें। अब आप इसे बच्चों की स्टडी टेबल पर रखकर इसमें पेन, स्केच कलर इत्यादि रख सकते हैं।
सामान रखने के लिए बनाएं ऑर्गेनाइजर
आप कॉफी मग पैकेजिंग बॉक्स का इस्तेमाल कर छोटे-छोटे रखने के लिए ऑर्गेनाइजर बना सकती हैं। हम सभी अक्सर इन सामानों को रखने के लिए बाजार से बॉक्स खरीद कर लाते हैं। इन्हें खरीदने के बजाय आप पैकेजिंग बॉक्स का यूज कर सकती हैं। अगर आपके पास तीन बॉक्स वाला होल्डर है तो आप उन्हें तीन अलग-अलग रंग से पेंट कर सकती हैं। इसके अलावा आप इनके ऊपर स्केच पेन की मदद से सामान का नाम लिख दें। ऐसा करने से सामान को रखने के साथ-साथ ढूंढने में भी आसानी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- शॉपिंग बॉक्स को फेंकने की बजाए करें इन कामों के लिए इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों