मेरी अलमारी में सफेद कपड़ों की भरमार है। मुझे यकीन ऐसा आप में से अधिकांश लोगों के साथ भी होगा। सफेद कपड़ा होता ही ऐसा है कि उसे देखते ही खरीदने का मन कर जाता है। जब तक व्हाइट कपड़े नए होते है, तो बहुत अच्छे लगते हैं। उनकी चमक फ्रेश रहती है। हालांकि, एक समय के बाद कपड़े पीले पड़ने लगते हैं। आप उन्हें भले ही कितनी देखभाल से रखें, लेकिन धीरे-धीरे उनकी चमक खोने लगती है।
दाग-धब्बे या उन्हें बार-बार धोने से फैब्रिक का रंग फीका पड़ने लगता है। हां, लेकिन कुछ सिंपल ट्रिक्स की मदद से आप सफेद कपड़ों की चमक को बरकरार रख सकती हैं।
सफेद कपड़ों को ब्राइटन करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है, मगर आप बहुत ज्यादा ब्लीच फैब्रिक के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आपको बताएं कि ब्लीच के अलावा भी एक ऐसा ऑप्शन है जो आपके बहुत काम आ सकता है। यह ऑप्शन आसानी से उपलब्ध हो सकता है और सस्ता और प्रभावी विकल्प है।
चलिए आप ही सोचकर देखिए कि हम किस इंग्रीडिएंट की बात कर रहे हैं। यह इतना मुश्किल भी नहीं है। सफेद कपड़ों को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा सबसे प्रभावी विकल्पों में से एक है। बेकिंग सोडा एक अल्कलाई होता है, जो दाग-धब्बों को तोड़ने का काम करता है। इतना ही नहीं, यह फैब्रिक को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है और आपके सफेद कपड़ों को डिओडराइज करने के अलावा उनकी चमक वापस लाने का काम करता है।
सोडा बाइकार्बोनेट यानी बेकिंग सोडा से अपने कपड़ों को सफेद करने के लिए आप इन विकल्पों को जरूर आजमाकर देखें।
इसे भी पढ़ें: गंदे और मैले सफेद कपड़ों को चमकाने के आसान तरीके
जब आप वॉशिंग मशीन में कपड़े धुलने के लिए डालें, तो उसमें डिटर्जेंट पाउडर के साथ-साथ बेकिंग सोडा भी मिला लें। आप पहले से दोनों चीज़ों को मिलाकर स्टोर करें और जब भी कपड़े धोएं, तो बेकिंग सोडा वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
वॉशिंग मशीन को पानी से भरकर उसमें डिटर्जेंट डालें। इसके बाद, इसमें 1 कप बेकिंग सोडा डालकर अपने गंदे पड़े सफेद कपड़े डाल दें। नॉर्मल साइकिल में अपने कपड़ों धो लें। अगर आपको लगता है कि आपने बेकिंग सोडा कम डाला है, तो कपड़े जब धुल रहे हों, तब 2 चम्मच बेकिंग सोडा और डाल दें। आप पाएंगे कि सफेद कपड़ों की चमक भी मिली है और दाग भी हल्के पड़े हैं। कपड़ों के कड़क होने की समस्या भी इसके बाद नहीं होगी।
आप अपने कपड़ों को बेकिंग सोडा के सॉल्यूशन में भिगोकर भी रख सकते हैं। इसे भी मशीन में धोने की ही आवश्यकता होगी। इस तरह से दाग हटाने में मदद मिलेगी और कपड़े साफ तरह से धुलेंगे।
एक बाल्टी को गर्म पानी से आधा भर लें। इसमें 1 कप बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं। इसके बाद अपने सफेद कपड़ों को इस पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह वॉशिंग मशीन में साफ पानी डालें और डिटर्जेंट मिलाएं। इन कपड़ों को मशीन में ट्रांसफर करें और नॉर्मल साइकिल में कपड़े धो लें।
इसे भी पढ़ें: सफेद शर्ट पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को हटाने के लिए ये नुस्खे अपनाएं
सफेद कपड़ों को हमेशा अलग-अलग धोएं। डार्क रंग के कपड़ों के साथ ये खराब हो सकते हैं। कपड़ों में यदि दाग लगा हो, तो उसे तुरंत साफ करें। हल्दी, चाय या सॉस के दाग कपड़े धोने के बाद भी नहीं जाते हैं। अगर आपके कपड़े पुराने लगने लगे हैं, तो डिटर्जेंट के इस्तेमाल को कम करें (ब्लीच या बेकिंग सोडा में क्या है बेस्ट)।
आइंदा कभी सफेद कपड़े धोने लगें, तो इस 1 चीज का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूलें। यदि आपको कोई दूसरा तरीका पता हो, तो भी हमें लिख भेजिए। हमें उम्मीद है कि हमारे ट्रिक्स आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।