भागदौड़ भरी जिंदगी में रोज सुबह उठकर कपड़े प्रेस करना बेहद ही परेशानी भरा काम लगता है। यह परेशानी उस वक्त और बड़ी हो जाती है जब लाइट कट जाए। ऐसे में कपड़े प्रेस न होने पर हमें बिना मन के दूसरा कपड़ा या फिर बिना प्रेस वाला कपड़ा पहनकर ऑफिस जाना पड़ता है। सिलवट पड़े कपड़े न केवल देखने में बेकार लगते हैं बल्कि अंदर से नाखुश वाली भावना आती है। हम सभी ने कभी ना कभी तो इस सिचुएशन को फेस किया होगा। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप बिना प्रेस के कपड़े प्रेस कर सकती हैं। आइए जानते हैं क्या है हैक्स
स्ट्रेटनर का करें इस्तेमाल (How to remove wrinkles in clothes)
अगर आपका प्रेस खराब हो गया है, या फिर घर की बिजली कट गई है और आपको ऑफिस जाने में देर हो रही है तो आप ऐसे में अपने कपड़ों को सीधा करने के लिए आप स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज तक आपने इससे केवल अपने बालों को सीधा किया होगा। लेकिन अब आप कपड़ों पर मौजूद सिलवटों को दूर करने के लिए स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कपड़े को गीला करके झटके (How do you Unwrinkle a shirt fast)
अगर आपके पास समय की कमी है और आप जल्दी से कपड़े की सिलवटें दूर करना चाहते हैं तो आप पहनने वाले कपड़े को पानी में धुलकर छिटक कर हैंगर (गंदे स्विच बोर्ड को कैसे करें साफ) से फंसा कर टांग दें। ऐसा करने से कपड़े पर पड़ी सिलवटें दूर हो जाएंगी और आप इसे पहनकर बाहर जा सकते हैं।
गर्म पानी की मदद से करें सिलवटें दूर
कपड़ों का सिलवटें दूर करने का ये हैक आपको लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। इसके लिए आपको एक ढक्कन वाले बर्तन जैसे कुकर, फ्राई पैन आदि में पानी भरकर गर्म करना है। इसके बाद आप इसे अपने कपड़े पर रखकर प्रेस की तरह मूव करें। ऐसा करने से आपके कपड़े पर मौजूद सिलवटें दूर हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं महिलाओं की जीन्स में जिपर क्यों लगाया जाता है?
भारी सामान से करें सिलवटें दूर (How to remove wrinkles without iron)
कपड़ों की सिलवटें दूर करने के लिए किसी भारी बर्तन का इस्तेमाल (पुराने दाग-धब्बों को कैसे करें साफ) कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने कपड़े के ऊपर एक न्यूज पेपर बिछाएं ताकि कपड़े पर कोई दाग न लगे। उसके बाद भारी सामान को मूव कराते हुए अपने कपड़ों को प्रेस कर सकते हैं।
तवा का करें इस्तेमाल
अगर घर पर रखा प्रेस खराब हो गया और आपको अपने कपड़े प्रेस करना हैं तो आप तावे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको तवा की तली को अच्छे से साफ करना है। इसके बाद इसको गैस की फ्लेम पर रखकर उतना गर्म करें जितना आपके कपड़े पर इस्तेमाल हो सकता है। गर्म करने के बाद तवे को कपड़े पर रगड़ें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों