टॉयलेट से आने लगी है सीलन की तेज बदबू? इस 1 हैक से करें दूर...ताजगी से महक उठेगा हर कोना

How to Remove Toilet Seelan or Dampness Smell: क्या बारिश के मौसम में आपके टॉयलेट से भी सीलन की गंदी बदबू आने लगी है। सीलन की बदबू से टॉयलेट में बैठना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप एक आसान हैक की मदद से इस बदबू को दूर कर सकते हैं। आइए जानें, टॉयलेट से आने वाली सीलन की बदबू को कैसे दूर करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-16, 13:52 IST
How to Remove Toilet Seelan or Dampness Smell

How To Get Damp Smell Out of Toilet: बारिश के मौसम में घर के हर हिस्से से एक अलग सी गंध आने लगती है। पर्दे हो या घर का टॉयलेट सभी जगह से बारिश के मौसम में बदबू बहुत ज्यादा आती है। ये बदबू अच्छे से सफाई करने के बाद भी नहीं जाती। टॉयलेट से आने वाली बदबू से तो दिमाग खराब हो जाता है। खराब वेंटिलेशन और सीलन की वजह से भी इस मौसम में टॉयलेट से बदबू आने लगती है।

टॉयलेट की बदबू आपको मेहमानों के आगे भी शर्मिंदा कर सकती है। ऐसे में इसे वक्त रहते दूर करना बहुत ही जरूरी है। टॉयलेट की बदबू को दूर करने के लिए आपको महंगे एयर फ्रेशनर या क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही एक क्लीनर बनाकर गंदी बदबू को दूर कर सकते हैं। आइए जानें, टॉयलेट से आने वाली सीलन की बदबू को कैसे दूर करें?

क्या-क्या चाहिए?

  • लौंग
  • बेकिंग सोडा
  • पुदीना के पत्ते या तेल

बदबू दूर करने वाला घोल कैसे बनाएं?

How to make odor removing solution

टॉयलेट से सीलन की बदबू को दूर करने के लिए आप बहुत ही आसानी से एक एयर फ्रेशर बना सकते हैं। इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता। इसके लिए आपको एक पैन में पानी और लौंग को उबालना है। इसे 10 मिनट तक अच्छे से पकाने के बाद इसे ठंडा होने दें। जब ये ठंडा हो जाए, तब इसे एक बाउल में डालकर उसमें बेकिंग सोडा और पुदीना के पत्तों का रस या तेल डाल लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में भर लें।

टॉयलेट से सीलन की गंदी बदबू कैसे दूर करें?

अब आपको अपने तैयार स्प्रे को पूरे टॉयलेट में अच्छे से स्प्रे करना होगा। इसे आप टॉयलेट सीट और टाइल्स पर भी स्प्रे कर सकते हैं। इससे बहुत ही जल्दी सीलन की बदबू दूर हो सकती है। इसे आप बनाकर स्टोर कर सकते हैं और बदबू आने पर हर बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

मानसून में सीलन की बदबू कैसे दूर होगी?

How to get rid of the smell of dampness during monsoon

  • बारिश के दिनों में टॉयलेट या बाथरूम से सीलन की बदबू दूर करने के लिए वेंटिलेशन का खास ख्याल रखें। खिड़की को खुला रखें।
  • सही वेंटिलेशन के लिए टॉयलेट में एग्जॉस्ट फैन चलाकर रखें।
  • नियमित तौर पर टॉयलेट की सफाई करना ना भूलें। हफ्ते में 1 बार टॉयलेट की डीप क्लीनिंग जरूर करें।

यह भी देखें- बाथरूम से नहीं आएगी गंदी बदबू, भूलकर भी न करें ये गलतियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP