How Do I Stop My Bed From Smelling of Sweat: बारिश के दिनों में हर चीज से गंदी स्मेल आने लगती है। असल में बारिश की वजह से हर चीज गीली रह जाती है और सही से सूख नहीं पातीं और उनसे महक आने लगती है। खासकर बिस्तर को सुखाना इस मौसम में काफी मुश्किल हो जाता है। बारिश के दौरान उमस बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में बिस्तर पर लेटे-लेटे भी खूब पसीना आता है। पसीने की वजह से बिस्तर से बदबू आना लाजमी है। बिस्तर से आने वाली बदबू आपकी नींद खराब कर सकती है।
क्या बारिश के इस मौसम में आपके भी बिस्तर से गंदी बदबू आने लगी है? बदबू को दूर करने के लिए आपको बिस्तर को धोने या धूप लगाने की जरूरत नहीं है। आप एक सफेद चीज की मदद से बिस्तर से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं। आइए जानें, बिस्तर से आने वाली पसीने की बदबू को कैसे दूर करें?
यह भी देखें- बारिश होते ही कमरे में आने लगती है गंदी बदबू? हर कोने में इन 4 चीजों को रखने से हमेशा महकेगा घर
बेकिंग सोडा कपड़ों से बदबू और नमी को सोंखने का काम करता है। वहीं, इसके साथ ही फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बिस्तर में बदबू पैदा करने वाले कीटाणुओं का खात्मा करते हैं। इन दोनों को साथ में इस्तेमाल करने से बिस्तर से आने वाली बदबू को दूर करने में मदद मिलती है।
अगर बारिश के दिनों में उमस के कारण आपके भी बिस्तर से पसीने की बदबू आने लगी है, तो उसे दूर करने के लिए सबसे पहले बिस्तर पर बेकिंग सोडा छिड़क दें। इसके बाद, पूरे बिस्तर पर फिटकरी का पाउडर बनाकर उसे भी फैला लें। इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर वैक्यूम क्लीनर या फिर किसी साफ कपड़े की मदद से इस मिश्रण को हटा लें। इससे आप देखेंगे की बदबू दूर होगी।
यह विडियो भी देखें
बिस्तर से गंदी बदबू को दूर करने के लिए आप पानी और कपूर वाला हैक भी ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए पानी और कपूर का पाउडर मिक्स करें। इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें। बाद में इसे ऊपर से स्प्रे कर लें। इससे आप हर तरह की बदबू दूर कर सकते हैं।
यह भी देखें- मानसून में घर के हर कोने से आ रही है बदबू? ये उपाय अपनाएंगी, तो हर वक्त बनी रहेगी फ्रेशनेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।