कई बार धुलाई के बाद भी कपड़ों से नहीं जा रहे पसीने के दाग, किचन में रखी इस सब्जी से करें साफ

Sweat stains remove hacks: गर्मियों और उमस वाले मौसम में बहुत पसीना आता है। ऐसे में यदि आपके कपड़ों और भी पसीने के जिद्दी दाग लग गए हैं और वो हटने का नाम नहीं ले रहे तो आज हम आपको पसीने के दाग को हटाने का एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।
sweat stains on clothes

गर्मियों और मानसून के मौसम में होने वाली उमस की वजह से हर किसी को बहुत पसीना आता है। पसीना आने पर हर किसी को चिढ़ होने के साथ चिपचिपा महसूस होता है। वहीं पसीने को वजह से शरीर पर खुजली, लालपन और घमौरियां आदि की समस्या होने लगती है। इसके अलावा पसीने की वजह से एक बड़ी समस्या जो होती है वो कपडों पर दाग लगने की होती है। अक्सर आपने देखा होगा पसीना आते ही कई जगहों से कपड़े गीले हो जाते हैं और जब पसीना सूखता है तो उसके बाद भी कपड़ों पर दाग रह जाते हैं। पसीने के यह जिद्दी दाग कई धुलाई के बाद भी नहीं जाते हैं। ऐसे में उस कपड़े को दोबारा पहनने का भी मन नहीं करता है। वहीं अगर यह कपड़ा आपका फेवरेट है फिर तो मन और भी ज्यादा उदास हो जाता है। खासकर यह दाग हल्के रंग के कपड़ों और ज्यादा देखने को मिलते हैं।

अगर आपके भी किसी पसंदीदा या अन्य कपड़ों और पसीने के दाग ने निशान बना दिए हैं और आप इन्हें साफ करने के लिए महंगे डिटर्जेंट और कई चीजों का यूज कर चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद दाग हटने के नाम नहीं ले रहा है तो आज हम आपके लिए एक आसान और घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। इसके लिए आपको न ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और न ही मेहनत। यह चीज आपको किचन में मिल जाएगी। आइए फिर देर किस बात की जान लेते हैं आप किस चीज की मदद से पसीने के दाग को हटा सकती हैं।

कपड़ों पर लगे पसीने के दाग कैसे हटाएं?

गर्मी में पसीने की वजह से यदि आपके भी कपड़ों पर दाग लग गए हैं, तो आप नीचे बताए जा रहे इस घरेलू नुस्खे की मदद से इन्हें हटा सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

पसीने के निशान हटाने का तरीका

sweat stain remove hack

  • सबसे पहले आपको एक प्याज का टुकड़ा लेकर उसको दो भागों में काट लेना है।
  • इसके बाद एक प्याज के टुकड़े पर आपको नमक डालना है।
  • फिर आपको प्याज के टुकड़े को पसीने के दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ना है।

onion uses for cleaning

  • थोड़ी देर तक इसको ऐसे ही पड़ा रहने दें।
  • अब आपको इस जगह पर थोड़ा पानी डालकर टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ना है।
  • फिर आप कपड़े को नार्मल पानी से वॉश कर लें।
  • आप देखेंगी पसीने का दाग बहुत हद तक साफ हो चुका होगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP