How to remove rust from kitchen taps: अच्छा..! आपसे एक साल है कि किचन और बाथरूम की कौन सी एक ऐसी चीज जो हमेशा गीली ही रहती है? शायद आपका जवाब होगा नल। जी हां, नल एक ऐसी चीज है, जो हमेशा गीला ही रहता है। सुबह से लेकर शाम तक गीला रहने की वजह से नल में कई बार जंग लग जाते हैं, जिसके चलते बहुत गंदे दिखाई देते हैं। ऐसे में नल से जंग निकालना कई लोगों के लिए मुश्किल होता है। अधिक जंग लगने की वजह से कई लोग नल को ही बदल देते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 2 ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से सिर्फ 5 मिनट के अंदर जंग लगे नल को आप चमका सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे?
विनेगर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल करें
विनेगर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, ये दो ऐसी चीजें हैं, जो साफ-सफाई के लिए लगभग हर घर में होती हैं। अगर आपके घर में नहीं है, तो आप मार्केट से भी खरीद सकती है।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक तरफ जंग के क्रिस्टल को सक्रिय करके हटाने का काम करता है, तो दूसरी तरफ विनेगर नल को चमकाने का काम करता है। इन दोनों के मिश्रण से मेटल की अन्य चीजों में लगे में जंग को भी आसानी से साफ कर सकती हैं।
- नोट: हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के साथ-साथ विनेगर को भी बच्चों से दूर रखें।
मिश्रण बनाने के लिए सामग्री
- विनेगर-2-3 चम्मच
- हाइड्रोजन पेरॉक्साइड-2 चम्मच
- नींबू का रस-2 चम्मच
- गर्म पानी-3 कप लीटर
- क्लीनिंग ब्रश
- हैण्ड ग्लव्स
मिश्रण बनाने और जंग साफ करने का तरीका
- सबसे पहले हैण्ड ग्लव्स को पहन लीजिए।
- इधर एक बाउल में विनेगर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण में पानी को डालकर 2 मिनट के लिए गर्म कर लीजिए।
- जब गर्मी गर्म हो जाए, तो मिश्रण में नींबू के रस को डालकर अच्छे मिक्स कर लीजिए और 2 मिनट ठंड होने के लिए छोड़ दीजिए।
- इसके बाद मिश्रण में क्लीनिंग ब्रश को डुबोकर नल के चारों साइड अच्छे से लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।
- 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से जंग को रगड़कर अच्छे से साफ कर लीजिए और पानी से धो लें।
- विनेगर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से नल को साफ करने के बाद नल एकदम नया जैसा लगेगा।
नल से जंग हटाने का दूसरा तरीका
- नल से जंग हटाने का दूसरा तरीका है, विनेगर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के अलावा, बेकिंग सोडा का इस्तेमाल। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 2-2 चम्मच विनेगर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को मिक्स करके मिश्रण तैयार कर लीजिए।
- इधर जंग लगे नल पर बेकिंग सोडा को अच्छे से डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद विनेगर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिश्रण में क्लीनिंग ब्रश को डुबोकर नल साफ कर लें।
- नल साफ करने के बाद पानी से धो लें। आप देखेंगी की नल चमक उठा है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@i.ytimg,southernliving
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों