जामुन का फल खाने में स्वाद होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन, इसका रस गलती से भी कपड़ों पर टपक जाए तो मुसीबत हो जाती है। यह मुसीबत तब ज्यादा बढ़ जाती है जब सफेद या हल्के रंग के कपड़ों पर दाग लग जाए। क्योंकि, यह आसानी से साफ नहीं होता है। जामुन का दाग नीला-बैंगनी रंग का होता है और यह कपड़ों के रेशों में गहराई तक चला जाता है, जो नॉर्मल पानी-साबुन से साफ नहीं होता है।
कपड़ों से दाग हटाने के लिए लोग अक्सर महंगे डिटर्जेंट या केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कपड़ों के रंग और क्वालिटी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आपके भी सफेद या हल्के रंग के कपड़ों पर जामुन का दाग लग गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि यहां हम एक ऐसी फ्री की चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आसानी से कपड़ों पर लगा जामुन का दाग हटाने में मदद कर सकती है।
इस फ्री की चीज से हटा सकती हैं कपड़ों पर लगा जामुन का दाग
जामुन का दाग कपड़ों पर लग गया है तो अपनी रसोई की तरफ हाथ बढ़ाएं और दो चीजें उठा लें। यह दो चीजे हैं नमक और नींबू। इसके बाद सफेद टूथपेस्ट भी क्लीनिंग पेस्ट बनाने के लिए लें। इसके बाद एक कटोरी लें और उसमें एक नींबू का रस निचोड़ें, एक चम्मच नमक डालें और आधा चम्मच सफेद टूथपेस्ट डालकर मिक्स कर लें। अब आपका क्लीनिंग पेस्ट बनकर तैयार है। आप इसका दाग हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: आय हाय! सफेद कपड़ों पर लग गया है आम का दाग, ये आसान ट्रिक्स आएंगी आपके काम
नींबू, नमक और टूथपेस्ट से बने पेस्ट को कपड़ों के दाग पर लगाएं और कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद कपड़ों को पानी में भिगो दें, इसके बाद कपड़े की साबुन और पानी से नॉर्मल सफाई कर दें। यह तरीका कपड़ों से जामुन के दाग हटाने में मदद कर सकता है।
इन तरीकों भी हटा सकता है कपड़ों पर लगा जामुन का दाग
बर्फ और नमक
कपड़ों पर जामुन का दाग लग जाए तो तुरंत उसपर बर्फ का टुकड़ा रख दें और साथ ही आधा चम्मच नमक डाल दें। नमक डालने के बाद बर्फ के टुकड़े को हल्के हाथ से दाग वाले हिस्से पर रगड़ें। यह तरीका दाग को पक्का होने से रोकता है। बर्फ और नमक रगड़ने के बाद कपड़े को हल्के गुनगुने पानी और डिटर्जेंट से धो लें। यह तरीका दाग को आसानी से हटाने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: कपड़ों पर लग गया है जिद्दी दाग? सिरका ऐसे करेगा मदद
शेविंग क्रीम
कपड़ों का दाग हटाने में पति की शेविंग क्रीम भी आपके काम आ सकती है। इसके लिए सबसे पहले शेविंग क्रीम और नमक का एक पेस्ट बना लें और फिर जामुन के दाग वाले हिस्से पर लगाएं। शेविंग क्रीम और नमक का पेस्ट लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद कपड़े को नॉर्मली धो लें।
फिटकरी और नमक
कपड़ों पर लगा जामुन का दाग हटाने में फिटकरी और नमक का मिक्सचर भी काम आ सकती है। लेकिन, पहले आपको फिटकरी को पानी में घोल लेना होगा और फिर उसमें आधा चम्मच नमक डालना होगा। फिटकरी और नमक के मिक्सचर को जामुन के दाग वाले हिस्से पर लगाएं। फिटकरी और नमक का मिक्सचर कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ें। इसके बाद कपड़ों को पानी और साबुन से साफ करें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों