
घर की छत या दीवारों की दरारों में पीपल और बरगद के पौधों का उगना एक आम समस्या है, जो दिखने में छोटी लग सकती है लेकिन घर की मजबूती को हिला कर रख देती है। बता दें कि इन पेड़ों की जड़ें बहुत शक्तिशाली और फैलने वाली होती हैं, जो धीरे-धीरे कंक्रीट और ईंटों के बीच जगह बना लेती हैं। यदि समय रहते इन्हें हटाया न जाए, तो ये छत और दीवार में दरार डाल देते हैं, जिससे बरसात में पानी टपकने और सीलन की समस्या बढ़ जाती है। इन समस्याओं से बचने के लिए इन्हें बार-बार उखाड़ने के बावजूद ये दोबारा उग आते हैं क्योंकि इनकी जड़ का छोटा सा हिस्सा भी जीवित रहने की क्षमता रखता है। अगर आपके घर की छत या दीवार के किनारे पर ये पौधे उग आए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आज के इस लेख में हम आपको इन्हें हटाने का एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इसे बिना उखाड़े हटा सकती हैं।

पीपल और बरगद जैसे जिद्दी पौधों को दोबारा उगने से रोकने के लिए सबसे कारगर चीज है हींग। हींग का तीखापन और इसके रासायनिक गुण इन पेड़ों की जड़ों को भीतर से सुखा देते हैं,जिससे पौधे की दोबारा पनपने की क्षमता खत्म हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: सर्दियों में भूलकर भी न लगाएं ये 4 पौधे, कड़क ठंड की वजह से हो सकते हैं जल्दी खराब
पौधों को हटाने के लिए घोल को बनाने के लिए सही तरीके से घोल बनाना बहुत जरूरी है। नीचे देखें इस घोल को बनाने की प्रक्रिया-

अगर आपके किचन में हींग नहीं है, तो आप नमक और फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे देखें इसे इस्तेमाल करने का प्रोसेस-

इस घोल का इस्तेमाल करने के लिए धूप वाला दिन चुनें। जब जड़ें सूखी होती हैं, तो वे आपके द्वारा डाले गए घोल को अधिक तेजी से सोखती हैं।
ध्यान रखें कि घोल डालने के तुरंत बाद उस स्थान पर पानी न पड़ने दें, वरना घोल बह जाएगा और जड़ों पर असर नहीं करेगा। घोल डालने के 3-4 दिन बाद आप देखेंगे कि जड़ें काली पड़कर सूखने लगी हैं।
इसे भी पढ़ें- Winter Gardening Tips: तुलसी के पौधे में चींटियों ने कर दिया है हमला? छिड़के इन 2 चीजों का घोल, कुछ ही घंटों में होंगी गायब
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।