छोटे बच्चे की मालिश में बिस्तर पर लग गया तेल का दाग? ये आसान ट्रिक मिनटों में कर देगी साफ

Baby Bed Cleaning Hacks: छोटे बच्चे की मालिश करने से उनका शरीर मुलायम और मजबूत है। लेकिन इस दौरान बिस्तर का बुरा हाल हो जाता है। खासकर जब इस पर तेल के दाग लग जाते हैं। चलिए जानते हैं कैसे करें इन्हें फटाफट साफ-
baby bed cleaning tips

How to remove oil stain from baby bed: मालिश करने के बाद बच्चे का शरीर न केवल मुलायम बल्कि मजबूत भी बनाता है। अब ऐसे में अगर घर में छोटे बच्चे हैं, तो सुबह और शाम मालिश करना मम्मियों का सबसे जरूरी और खास काम होता है। इस वक्त बच्चों का हंसना-खिलखिलाना और रोना आम बात है। रो-धोकर और हंस खेल कर बच्चों को सो सुकून की नींद आती है उसकी तो बात ही अलग है। लेकिन इस पल के बाद कई बार एक मेहनत वाला काम बढ़ जाता है और वह मालिश के दौरान बिस्तर पर मालिश वाले तेल का दाग। अक्सर बच्चे के शरीर या कपड़े पर लगा तेल बच्चे के मुलायम गद्दे या चादर पर तेल का निशान छोड़ जाता है। यह दाग न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि कुछ समय बाद धूल और गंदगी चिपकने के कारण काले पड़ जाता है।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मम्मियां बाजार से ऑयल स्टेन रिमूविंग पाउडर लेकर आती है। लेकिन दाग ऐसे की टस से मस होने का कई बार नाम नहीं लेते हैं। बता दें कि पैसे खर्च करने के बजाय आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर बिस्तर को फिर से बेदाग बना देगा। इस लेख में आज हम आपको इस तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, आपके दुलारे या दुलारी के बिस्तर को नया बना सकते हैं।

बच्चे के बिस्तर को कैसे करें साफ? (How to Clean baby bed)

How to Clean baby bed

छोटे बच्चों की त्वचा काफी मुलायम और सेंसिटिव होती है। अब ऐसे में न केवल उनके पहनने वाले कपड़े बल्कि बिस्तर को भी साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है। बिस्तर को जर्म्स फ्री रखने के लिए हल्के गुनगुने पानी में नींबू का रस और डिटर्जेंट डालकर आधे के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से निकालकर हाथ से रगड़ते हुए साफ करें। वहीं अगर इस पर तेल के धब्बे या दाग लगे हैं, तो आप नीचे बताई गई ट्रिक्स को अपना सकती हैं।

बच्चे के बिस्तर पर लगे तेल के दाग को कैसे हटाएं (How to remove oil stain from bedsheet)

how to remove oil stain from baby bed

बिस्तर पर लगे तेल के दाग हटाने के लिए रसोई में रखा कॉर्नस्टार्च और नमक आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। दाग वाली जगह पर लगाने से पहले एक कटोरी में दो चम्मच कॉर्नस्टार्च लें। अब इसमें आधा या एक चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इसमें टूथपेस्ट मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अगर पेस्ट सूखा है, तो उसमें कुछ बूंद पानी मिलाकर थिक पेस्ट तैयार करें। अब इसे 2 मिट छोड़ने के बाद दाग वाली जगह या पूरे बिस्तर पर फैलाएं। 10-15 मिनट छोड़ने के बाद ब्रश या हाथ से रगड़ते हुए साफ करें। बाद में हल्के गुनगुने पानी से अच्छे से धोकर निकाल लें और धूप में सुखाएं।

इसे भी पढ़ें-गेस्ट रूम में बिछा रखा है कालीन, साफ करने की ये ट्रिक्स आ सकती हैं काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP