घर में सफेद चादरों का इस्तेमाल काफी आम है। कोई इन्हें बेडशीट के रूप में बिछाता है, तो कोई ओढ़ने के लिए उपयोग करता है। इनकी सफेदी और सुंदरता देखते ही बनती है, मगर सबसे बड़ी समस्या यह है कि कुछ ही समय में ये चादरें पीली पड़ने लगती हैं। चाहे कितनी भी बार इन्हें धोया जाए, इनका पीलापन जिद्दी होता जाता है और आसानी से हटता नहीं है। आखिर में लोग इन्हें लॉन्ड्री भेजने पर मजबूर हो जाते हैं, जिससे बार-बार पैसे खर्च होते हैं।
अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं। क्योंकि यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं एक आसान घरेलू उपाय, जिससे आप अपनी सफेद चादरों का पीलापन कम कर सकती हैं, वो भी बिना ब्लीच के इस्तेमाल के।
इस उपाय में रसोई में मौजूद बेकिंग सोडा और नींबू का रस प्रयोग किया जाता है । इन दोनों की प्राकृतिक सफाई करने की ताकत आपकी पुरानी और पीली पड़ी चादरों को धीरे-धीरे फिर से चमकदार बना सकती है। आपको बस इतना करना है कि जब भी आप चादर धोएं, तो डिटर्जेंट से पहले बेकिंग सोडा और नींबू के रस वाले पानी से चादर को धोएं । लगातार 3 से 4 बार ऐसा करने पर आप खुद फर्क महसूस करेंगी।
हालांकि यह जरूरी नहीं कि चादर बिल्कुल नई जैसी हो जाए, लेकिन उसका पीलापन काफी हद तक कम हो जाएगा और आपको लॉन्ड्री पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो अगली बार चादर पीली हो तो यह घरेलू नुस्खा जरूर आजमाएं।
सफेद चादर को साफ करने के लिए घरेलू नुस्खा
सफेद चादर को हमेशा सफेद बनाए रखने और पीलेपन से बचाने के लिए आपने तरह-तरह के तरीके अपनाएं होंगे, मगर जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं, उसमें आपकी जेब से 1 रुपये भी खर्च नहीं होंगे और आपको इतने अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे कि आपको अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं होगा।
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
- 3 बड़े चम्मच नींबू का रस
इसे जरूर पढ़ें-नाप-तौल का हिसाब खत्म, कपड़ों को धुलने के लिए इन चीजों से बनाएं डिटर्जेंट क्लीनिंग क्यूब
विधि
- एक बाल्टी में पानी इतना भरें कि चादर पूरी तरह से उसमें डूब जाए। पानी में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और 3 बड़े चम्मच नींबू का रस डालें।
- अब आप रातभर के लिए या फिर 6 घंटे के लिए चादर को इस मिश्रण में भिगोकर रख दें। ऐसा करने से बेकिंग सोडा और नींबू का रस चादर की सारी मैल को काट दता है।
- बेस्ट बात तो यह है कि अगर आप बहुत अधिक डिटर्जेंट का प्रयोग करती हैं तो आपकी चादर के धागे कमजोर पड़ जाते हैं। इससे उसके फटने का डर भी बढ़ जाता है, मगर बेकिंग सोडा और नींबू के रस से आपको इस समस्या को फेस नहीं करना पड़ता है।
- इस प्रक्रिया के बाद आप चादर में माइल्ड डिर्जेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। कई बार हार्ड डिर्जेंट में मिले केमिकल्स भी कपड़े के रंग को बदल देते हैं। सफेद में कोई रंग नहीं होता है इसलिए वो पीला पड़ने लगता है, वहीं दूसरे कपड़े फेड हो जाते हैं।
- पहले ही वॉश में हो सकता है कि आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स न मिले, मगर जब आप हफ्ते में एक बार इस मिश्रण में सफेद चादर को डालेंगी, तो उसमें सफेदी आ जाएगी।
- अब आप चादर को धूप में सुखा दें। सफेद चादर धूप में बहुत ही अच्छी तरह से सूख जाती है और साफ भी नजर आती है।

इस सरल और प्रभावी घरेलू उपाय के माध्यम से, आप बिना किसी केमिकल वाली ब्लीच के अपनी सफेद चादरों को नया जैसा बना सकती हैं। यह न केवल आपके कपड़ों की सफाई में मदद करेगा, बल्कि अपकी हाथों की त्वचा के लिए भी सुरक्षित उपाय है।
उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों