साड़ी के पल्लू से लेकर पति की शर्ट तक, लिपस्टिक के दाग इस हैक से ऐसे करें फटाफट साफ

How To Remove Lipstick Stains: क्या आपको पता है कि आप पति के शर्ट से लेकर अपनी साड़ी पर लगे लिपस्टिक के दाग को बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के साफ कर सकती हैं। जी हां, बिना किसी केमिकल  प्रोडक्ट के। चलिए जानते हैं इन्हें साफ करने का आसान और कारगर तरीका-
remove lipstick from fabric easily

Lipstick Stain Removal Home Remedies: ऑफिस से लेकर पार्टी में जाने के लिए महिलाएं अक्सर पहले तैयार होती है और लिपस्टिक लगाती है। इसे लगाने से पूरा लुक बदल जाता है। लेकिन अगर लिपस्टिक थोड़ी सी भी ऊपर नीचे हो, तो कुछ मिस या सही नहीं लगता है। अब ऐसे में इसे सही करने के लिए अमूमन लेडीज रूमाल या कोई बेकार कपड़ा न मिलने पर साड़ी का पल्लू लेकर लिपस्टिक को सही करने लग जाती है। इतना ही नहीं कई बार जल्द बाजी में लिपस्टिक कपड़े पर गिर जाती है। अब ऐसे में पूरा मूड खराब हो जाता है। खासकर अगर ये स्टेन फेवरेट या पति के कपड़े पर लग जाए। इसमें मौजूद ऑयल और पिगमेंट इतने जिद्दी होते हैं, कि इन्हें आसानी से साफ करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी लिपस्टिक के दागों से परेशान हैं,तो इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से इसे साफ कर सकती हैं।

लिपस्टिक के दाग हटाने का आसान तरीका

How to Remove Lipstick Stains from Clothes

जरूरी सामान

  • हैयर स्प्रे या अल्कोहल बेस्ड मेकअप रिमूवर
  • कॉटन बॉल या साफ कपड़ा
  • सामान्य लिक्विड डिटर्जेंट
  • गुनगुना पानी

इसे भी पढ़ें-सफेद कपड़े पर लगे लिपस्टिक के दाग को रिमूव कर सकते हैं ये इंटरेस्टिंग टिप्स

निशान हटाने का तरीका

  • लिपस्टिक के दाग हटाने के लिए जिस कपड़े पर दाग लगा है। उसे उल्टा करें, जिससे दाग अंदर की ओर हो जाए। इसके बाद पीछे से हेयर स्प्रे या अल्कोहल बेस्ड मेकअप रिमूवर को स्प्रे करें।
  • अब एक कॉटन बॉल से उस हिस्से को हल्के हाथों से टैप-टैप करें, जब तक दाग हल्के न हो। ध्यान रखें कि इसे रगड़े नहीं वरना स्टेन फैल सकते हैं।
  • 5 मिनट के लिए इसे जस का तस छोड़ दें। इसके बाद हल्के डिटर्जेंट और गुनगुने पानी का घोल तैयार कर कपड़े को डुबोकर 3-4 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब इसे साफ पानी में धुल कर फैलाएं। अगर दाग ज्यादा गहरे हैं, तो इस प्रोसेस को दोबारा से अपनाएं। यह हैक कॉटन के शर्ट, टी-शर्ट और रेशमी साड़ी पर लगे लिपस्टिक के दाग हटाने में मदद कर सकता है।

दूसरा तरीका

  • टूथपेस्ट
  • बेकिंग सोडा का जादू

दाग हटाने का तरीका

Easy and Effective Home Hacks To Remove Lipstic stain From Shirt

  • दाग हटाने के लिए एक कटोरी में नॉन-जेल टूथपेस्ट लें।
  • अब इसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें।
  • मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को दाग वाले स्थान पर लगाकर पुराने ब्रश की मदद से रगड़ें।
  • अब कपड़े को 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद ठंडे पानी से धोकर सुखा लें।

इसे भी पढ़ें-लिपस्टिक के जिद्दी दाग ने खराब कर दी है दीवार, ये हैक्स कर सकते हैं आपकी मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP