टंकी के पानी से गंदी काई जैसी बदबू आ रही है? तो छुटकारा पाने के लिए ये जरूरी उपाय अभी कर लें

काई वाले पानी से मुंह धोने का बिल्कुल मन नहीं करता। ब्रश करने के दौरान सुबह आपको न चाहते हुए भी इस पानी को मुंह में डालना पड़ता है, जिससे उल्टी जैसा होने लगता है।
image
image

Pani Ki Tanki Kaise Saf Karen: बारिश के मौसम में टंकी के पानी से काई की बदबू आना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा तब होता है, जब आप बहुत दिनों तक टंकी को साफ नहीं करते हैं। लोगों को लगता है कि पानी की टंकी तो हमेशा बंद रहती है, इसमें बारिश का पानी भी नहीं जा रहा, तो यह इस मौसम में काई जैसा बदबू क्यों दे रहा है। हालांकि, सच तो यह है कि बारिश के मौसम में पानी की टंकी पर धूप भी नहीं पड़ती। इसकी वजह से टंकी के किनारों में काई बनने लग जाती है। यही परतें धीरे-धीरे गंदी बदबू देने लगती है। ऐसे में जब आप नल खोलती हैं, तो पानी में से आपको गंदी बदबू आती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप इस बदबू से छुटकारा पा सकती हैं।

पानी की टंकी से बदबू कैसे दूर करें? (Easy Tips To Clean Water Tank)

  • दिन में पानी का इस्तेमाल ज्यादा होता है, इसलिए दिन में टंकी खाने करने की बजाय आप रात में इसकी सफाई कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको सारा पानी टंकी का गिरा देना है। पूरे दिन आप टंकी का पानी यूज करें और मोटर न चलाएं, इससे पानी बर्बाद भी नहीं होगा और आप टंकी खाली भी हो जाएगी।
  • अब आपको सबसे पहले टंकी की काई हटाना है, क्योंकि इसकी वजह से ही पानी में बदबू आ रही है। इसके लिए आप एक क्लीनर तैयार करें।
  • पानी की बाल्टी में ब्लीच पाउडर, फिटकरी, नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाएं। इसमें अब कोई भी डिटर्जंट पाउडर भी डालें। यहटंकी की सफाई करने का सही तरीकाहै

Easy Tips To Clean Water Tank

  • इसके बाद आप आप एक लंबे ब्रश की मदद से टंकी को साफ करें। आप देखेंगी की पानी की टंकी पर लगा काई का निशान साफ हो रहा है।
  • काई साफ करने के बाद आप टंकी को अच्छे से धो लें। अब टंकी में मौजूद गंदे पानी को साफ करने के लिए आप मोटर चलाएं। थोड़ा पानी भर जाए, तो सारे नल खोल दें। इससे गंदा पानी बह जाएगा।
  • ध्यान रखें कि पानी पूरी तरह से साफ नहीं होता, इसलिए आप टंकी में बचा हुआ पानी कपड़े की मदद से सुखा लें।
  • अब रात में टंकी को खुला छोड़ दें और अच्छे से सूखने दें। इसके बाद सुबह मोटर चलाकर टंकी भर लें।
  • इस तरह पानी से काई की बदबू भी चली जाएगी और पानी में गंदगी भी नहीं रहेगी।
Tips To Clean Water Tank

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP